रीवा में स्कूली छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ी: 7 विद्यार्थी अस्पताल लाए गए ; स्वास्थ्य और शिक्षा अधिकारी बोले- एक बच्चे को बीमार देख बाकी घबरा गए – Rewa News

रीवा में स्कूली छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ी:  7 विद्यार्थी अस्पताल लाए गए ; स्वास्थ्य और शिक्षा अधिकारी बोले- एक बच्चे को बीमार देख बाकी घबरा गए – Rewa News

रीवा के रायपुर कर्चुलियान के एक प्राइवेट स्कूल से 7 छात्र-छात्राओं को अस्पताल लाया गया। संजय अस्पताल के डॉक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि एक छात्रा बेहोश हुई। जिसके बाद बाकी छात्र-छात्राएं उसे देखकर घबराहट के कारण बेहोश हो गए। हालांकि सभी

.

जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान के प्राइवेट स्कूल में एक के बाद एक अचानक विद्यालय के कई छात्र खुद को अस्वस्थ महसूस करने लगे। आनन फानन में जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। छात्र- छात्राओं का कहना है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने बताया कि उमरी गांव में संचालित सुपर विकास शिशु हाई स्कूल में अचानक छात्र-छात्राओं के सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत हुई थी। मैंने अस्पताल पहुंचकर विद्यार्थियों और डॉक्टरों से बात की है। सभी की हालत स्थित है। सम्भवतः उमस और घबराहट की वजह से विद्यार्थियों को दिक्कत हुई है। इस तरह का मामला पहले कभी नहीं देखा गया। छात्र-छात्राओं ने दूषित भोजन-पानी नहीं खाया-पिया।

छात्रा मधु का कहना है कि स्कूल में किसी भी तरह का खाना उन्होंने नहीं खाया। लेकिन अचानक उसकी और बाकी छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। सीने और सिर में दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शुक्ला का कहना है कि सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है। बच्चों को फूड प्वाइजनिंग जैसी कोई समस्या नहीं है। एक बच्चे की तबीयत खराब हुई जिसे देखकर अन्य बच्चों में घबराहट शुरू हो गई। हालांकि ऐसा मामला पहली बार देखा गया है।

#रव #म #सकल #छतरछतरओ #क #तबयत #बगड #वदयरथ #असपतल #लए #गए #सवसथय #और #शकष #अधकर #बल #एक #बचच #क #बमर #दख #बक #घबर #गए #Rewa #News
#रव #म #सकल #छतरछतरओ #क #तबयत #बगड #वदयरथ #असपतल #लए #गए #सवसथय #और #शकष #अधकर #बल #एक #बचच #क #बमर #दख #बक #घबर #गए #Rewa #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *