सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, तलब किया जवाब – Katni News

सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस:  सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, तलब किया जवाब – Katni News

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ डॉ. अठ्या और सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ में आयोजित जनसुनवाई में प

.

कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र के पालतू और आवारा कुत्तों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर निगम और पशुपालन, डेयरी विभाग के अधिकारियों को शिविर आयोजित कर आवारा कुत्तों के एंटी रैबीज टीके लगवाने, बधियाकरण से संबंधित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के प्रतिनिधि ने बताया कि जिला अस्पताल में औसतन प्रतिदिन डॉग बाइट के 20 मामले आ रहे है।

इस पर कलेक्टर ने आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने की हिदायत दी है। कलेक्टर ने इस क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था के सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशुपालन उपसंचालक को चलित पशु चिकित्सालय मोबाईल वैन में भी कुत्तों के काटने का इंजेक्शन रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलित पशु चिकित्सालय 1962 के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने वालों को एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध होनें के संबंध में प्रचार-प्रसार कराया जाए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्कूल भवन या अतिरिक्त कक्ष सहित स्वास्थ केन्द्र के भवनों का उपयोग किसी भी हाल मे किसी भी अन्य प्रयोजन में नहीं किया जाना सुनिश्चित हो। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।

#सएमएचओ #और #सवल #सरजन #क #नटस #सएम #हलपलइन #क #परकरण #म #लपरवह #पर #कलकटर #न #क #कररवई #तलब #कय #जवब #Katni #News
#सएमएचओ #और #सवल #सरजन #क #नटस #सएम #हलपलइन #क #परकरण #म #लपरवह #पर #कलकटर #न #क #कररवई #तलब #कय #जवब #Katni #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *