पूर्व विधायक एवं पूर्व महापौर लालचंद मित्तल की 13वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मल्हारगंज दलिया पट्टी स्थित उनके कर्मस्थल पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपाल गोयल, एमआईसी सदस्य नि
.
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ब्रह्मलीन मित्तल से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाते हुए उन्हें शिद्दत से याद किया और कहा कि उनके जैसे नेताओं ने पार्टी को मजबूती प्रदान की। राजनीति के क्षेत्र में बिना किसी स्वार्थ के पूरी ईमानदारी से सेवाकार्य करने का उदाहरण बहुत कम मिलता है। अन्य वक्ताओं ने भी उन्हें सादा जीवन उच्च विचार के धनी व्यक्तित्व का नेता बताया। इस अवसर पर मित्तल के परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 के सुभाष मंडल के पदाधिकारियों ने भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की।
#इदर #क #मलहरगज #सथत #दलय #पटट #म #कय #यद #परव #महपर #ललचद #मततल #क #पणयतथ #पर #वजयवरगय #न #अरपत #क #पषपजल #Indore #News
#इदर #क #मलहरगज #सथत #दलय #पटट #म #कय #यद #परव #महपर #ललचद #मततल #क #पणयतथ #पर #वजयवरगय #न #अरपत #क #पषपजल #Indore #News
Source link