कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने एफएलएन में लापरवाही के चलते हर्रई और अमरवाड़ा विकासखंड के बीआरसी की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए, वहीं जुन्नारदेव और परासिया विकासखंड के बीईओ की
.
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्राचार्यों एवं शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीईओ और बीआरसी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।उन्होंने नीट और जेईई की कक्षाओं पर विशेष जोर देते हुए प्राचार्यों को निर्देशित किया कि छात्रों को अधिक से अधिक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाए और बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जाएं।
कलेक्टर ने सभी स्कूलों को स्मार्ट क्लासेज से जोड़ने और शिक्षकों को इनका उपयोग कर पढ़ाई कराने के निर्देश भी दिए।उन्होंने वर्चुअल मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल के माध्यम से स्कूलों की निगरानी की बात भी कही।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, सहायक संचालक डी.पी.डेहरिया, सहायक संचालक सतनकर, डीपीसी जगदीश इड़पाचे और एडीपीसी गिरीश शर्मा एवम अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
#अमरवड #हररई #बआरस #क #रकग #वतनवदध #कलकटर #न #समकष #बठक #म #लपरवह #पर #कलकटर #न #दए #नरदश #Chhindwara #News
#अमरवड #हररई #बआरस #क #रकग #वतनवदध #कलकटर #न #समकष #बठक #म #लपरवह #पर #कलकटर #न #दए #नरदश #Chhindwara #News
Source link