0

शाढ़ौरा का रेलवे फाटक बंद करना भूला कर्मचारी: क्रॉसिंग पर दोनों तरफ से आ रही थी ट्रेन, बस ड्राइवर ने समय रहते रिवर्स की गाड़ी – Ashoknagar News

अशोकनगर गुना रोड स्थित शाढौरा रेलवे फाटक पर मंगलवार की देर रात रेलवे का कर्मचारी फाटक को बंद करना भूल गया। जबकि दोनों ही लाइनों से दो ट्रेने फाटक के नजदीक आ गई थी। इसी दौरान बालाजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थी तभी बस ड्राइवर को दो

.

हालांकि सड़क से निकल रहे वाहनों की लाइट को शायद दोनों ही ट्रेनों के पायलेटों ने देख लिया था जिसके कारण से फाटक तक पहुंचने से पहले ही दोनों ही ट्रेनों के पायलट्स ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी।

इधर, लोगों ने देखा फाटक खुला और ट्रेनों को देखा तो गेट बंद करने चिल्लाने लगे, तब जाकर कर्मचारियों ने फाटक को बंद किया। पायलट्स ने भी तब ही दोनों ही ट्रेनों को क्रॉसिंग के पास में ही आकर रोक दिया। ट्रेन रुकने पर एक लोको पायलट ने आकर कर्मचारी को फटकार लगाई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

ट्रेन से उतरकर लोको पायलट ने गेट मैन को फटकार लगाई।

वहां से निकल रहे लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक पर जो फाटक बंद करने का काम करता है वह कर्मचारी नशे में था। हालांकि कुछ ही देर में बाद दोनों ट्रेनें निकल गई।

कर्मचारी की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन बस के चालक की सतर्कता से यह हादसा टल गया। बताया गया है बस में लगभग 100 के करीब यात्री सवार थे।

#शढर #क #रलव #फटक #बद #करन #भल #करमचर #करसग #पर #दन #तरफ #स #आ #रह #थ #टरन #बस #डरइवर #न #समय #रहत #रवरस #क #गड़ #Ashoknagar #News
#शढर #क #रलव #फटक #बद #करन #भल #करमचर #करसग #पर #दन #तरफ #स #आ #रह #थ #टरन #बस #डरइवर #न #समय #रहत #रवरस #क #गड़ #Ashoknagar #News

Source link