प्लेटिनम प्लाजा से आज शाम निकलेगी शोभायात्रा।
आगामी 3 अक्टूबर (गुरूवार) से शारदीय नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है। भोपाल के नेहरू नगर स्थित करूणाधाम आश्रम में इस वर्ष मां उग्र काली की 21 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाएगी।
.
आश्रम के प्रवक्ता स्पर्श बरगले ने बताया कि माता की अगवानी के लिए युवाओं ने ड्रेस कोड तय किया है। आज शाम 6 बजे प्लेटिनम प्लाजा से माता की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लगभग 500-600 युवा काला कुर्ता और त्रिपुण लगाकर शामिल होंगे। यात्रा नेहरू नगर होते हुए करुणाधाम आश्रम में प्रवेश करेगी। इसके बाद गुरूवार शाम 6 बजे आश्रम प्रमुख सुदेश शांडिल्य महाराज एवं ममता शांडिल्य विधिवत रूप से स्थापना करेंगे। उल्लेखनीय है की आश्रम के युवाओं ने माता रानी को “बड़ी अम्मा” कहकर संबोधित किया है।
नवरात्रि के लिए आश्रम को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
बता दे की, इस वर्ष आश्रम को माता रानी के वस्त्रों के रंग के समान आश्रम में लाइट लगाई गई है, हर दिन अलग लाइट जलेगी जो काफी दर्शनीय होगी। समिति अध्यक्ष शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि ईशावस्यम में विराजी माता रानी की पोशाक को स्वयं ममता शांडिल्य ने बनाया है, जिसका कपड़ा दुबई, बहरीन जैसे प्रख्यात स्थानों से लाया गया है। इसी उपलक्ष्य में माता रानी को 9 दिनों तक अलग-अलग विशेष प्रकार के भोग और वस्त्र धारण कराएंगे जाएंगे।
21 फीट ऊंची मां उग्र काली की प्रतिमा को अंतिम रूप देते कलाकार।
आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं के नाम और गोत्र के साथ 10 दिन के लिए 251 दीप प्रज्ज्वलित होंगे। अष्टमी के दिन भग्त दर्शन का लाभ ले सकते है। उल्लेखनीय है की यह पट नवरात्रि की अष्टमी में ही खोले जाते है।
साथ ही आम जनों और भक्तगण के लिए आश्रम में मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें मनोरंजक झूले, खाने के स्टॉल, फलहारी आइटम्स और सेल्फी प्वाइंट मुख्य आकर्षण रहेंगे।
#करणधम #म #दन #तक #बरसग #बड #अमम #क #करण #कल #करत #और #तरपण #लगकर #यव #करग #मत #क #अगवन #आज #शम #नकलग #शभयतर #Bhopal #News
#करणधम #म #दन #तक #बरसग #बड #अमम #क #करण #कल #करत #और #तरपण #लगकर #यव #करग #मत #क #अगवन #आज #शम #नकलग #शभयतर #Bhopal #News
Source link