0

बरखोह गांव में अब ग्रामीणों को मिलेगा 24 घंटे पानी: सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने नल चालू कर किया लोकार्पण – Dindori News

डिंडोरी के बरखोह ग्राम पंचायत में बुधवार को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते पीएचई विभाग की ओर से ग्रामीणों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ करने पहुंचे। सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि योजना का संचालन और सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी

.

डिंडोरी जिले का पहला गांव जहां मिलेगा 24 घंटे पानी

पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि 2021 में जल जीवन मिशन योजना से 97 परिवारों के 500 लोगों को नियमित पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा था। ग्रामीणों ने नल जल योजना का बेहतर तरीके से रख रखाव किया। समय पर जल कर का भुगतान करते थे। घरेलू नल कनेक्शन को सुरक्षित रखते हैं। सुजल शक्ति अभियान के दौरान ट्रायल के लिए इस गांव को चुना गया और आज जल उत्सव मनाया जा रहा है। अब ग्रामीणों को 24 घंटे उनके नलों से पानी मिल सकेगा।

कार्यक्रम में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्रामीणों को संबोधित कर योजना को सही और सुरक्षित तरीके से संचालन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया , एसडीओपी योगिता रानी मार्को, प्रमोद उपाध्याय सहित अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

#बरखह #गव #म #अब #गरमण #क #मलग #घट #पन #ससद #फगगन #सह #कलसत #न #नल #चल #कर #कय #लकरपण #Dindori #News
#बरखह #गव #म #अब #गरमण #क #मलग #घट #पन #ससद #फगगन #सह #कलसत #न #नल #चल #कर #कय #लकरपण #Dindori #News

Source link