0

कोच गंभीर के साथ शिवम, वरुण, वाशिंगटन आज आएंगे: बांग्लादेश दोपहर में 1 से 4 बजे, भारत शाम 5 से 8 बजे तक करेंगे प्रैक्टिस – Gwalior News

स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांडया व कैप्टन सूर्य कुमार एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए।

ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए बुधवार को भारत व बांग्लादेश की टीम के सभी खिलाड़ी लगभग आ जाए हैं। गुरुवार को इंडियन नेशनल टीम के कोच गौतम गंभीर और कुछ खिलाड़ी शिवम दुबे, वरुण चक्रवती, वाशिंगटन स

.

स्पिनर रवि बिश्नोई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए।

एयरपोर्ट पर पीछे के दरवाजे से निकली बांग्लादेश की टीम ग्वालियर में बुधवार दोपहर भारतीय टीम व बांग्लादेश के प्लेयर एक साथ ग्वालियर पहुंचे थे। ग्वालियर मंे उस दौरान बांग्लादेश के साथ मैच खेलने को लेकर हिंदू संगठन विरोध करने पर थे। पुलिस को आशंका थी कि कहीं सीधे दरवाजे से निकालने पर कोई कुछ हरकत न कर दे। इस पर पुलिस प्रशासन ने भारतीय टीम को फ्रंट गेट से बाहर निकाला और उसी दौरान बैक गेट से बांग्लादेश की टीम को निकालकर वोल्वो बस में सवार कराया। इसके बाद दोनों टीम कारकेड के साथ अपने-अपने होटल तक पहुंची हैं। इसके बाद भी और बांग्लादेशी शाम को 4 बजे वाली फ्लाइट से भी पहुंचे थे।

तीन दिन प्रैक्टिस करेंगी दोनों टीम, आम लोग नहीं पहुंच सकेंगे ग्वालियर पहुंची भारत व बांग्लादेश की टीम तीन दिन कड़ी नेट प्रैक्टिस करेंगी, क्योंकि भारत और बांग्लादेश अभी टेस्ट मैच खेल रही थीं। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का यह पहला मैच है, इसलिए दोनों टीमों को कड़ी नेट प्रैक्टिस की जरुरत है। दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 3 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बांग्लादेश की टीम नेट प्रैक्टिस करेगी और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक इंडियन टीम फ्लड लाइट्स में प्रैक्टिस करेगी।

अगले दिन 4 अक्टूबर को इंडियन टीम दोपहर 1 बजे से और बांग्लादेश शाम 5 बजे से प्रैक्टिस सेशन में भाग लेगी। प्रैक्टिस सेशन के आखिरी दिन 5 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम दोपहर 1 बजे और भारतीय टीम शाम 5 बजे से नेट प्रैक्टिस करेगी। इसके बाद छह अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच अन्तरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस दौरान आम लोग स्टेडियम तक नहीं पहुंच सकेंगे। पहले दिन प्रैक्टिस सेशन के बाद कोई प्रेस कॉन्फ्रेस नहीं होगी।

जिस पिच पर इंटरनेशनल मैच होना है उसे परखते हुए प्रभारी मंत्री सिलावट

जिस पिच पर इंटरनेशनल मैच होना है उसे परखते हुए प्रभारी मंत्री सिलावट

प्रभारी मंत्री ने परखी नए स्टेडियम की पिच, बोले-अच्छे रन बनेंगे ग्वालियर में बुधवार की शाम जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने भारत-बांग्लादेश के बीच हाेने वाले मैच की तैयारियों को लेकर बैठक ली है। इस दौरान वह शंकरपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे और यहां उन्होंने पिच के किनारे खड़े होकर उसे हाथ से छूकर उसके मिजाज को समझा है। साथ में आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना भी रहे। प्रभारी मंत्री ने मजाक में यह भी कहा खूब रन बनेंगे और एक यादगार मैच होगा।

एनर्जी के लिए कार्बोहाइड्रेट व प्रोटीन युक्त भोजन दिया जाएगा मैच के दौरान ऊर्जा स्तर को बनाए रखने के लिए खिलाड़ियों को ब्रेक के दौरान कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन डाइट दी जाती है। भोजन में ताजा या टोस्टेड सैंडविच, कम वसा वाले मांस व सलाद के साथ रोल, टमाटर आधारित कार्बोहाइड्रेट व्यंजन, फलों का सलाद, फल, स्मूदी, दही दिया जाता है। साथ ही केले ऊर्जा का सबसे बेहतरीन स्रोत होता है तो वह सर्व किया जाएगा।

कारकेड के जरिए खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल ले जाते हुए

कारकेड के जरिए खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल ले जाते हुए

कुल 13 पार्किंग बनाईं, शुल्क देकर दर्शक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे MPCA व GDCA द्वारा निजी एजेंसी के सहयोग से कुल 13 पार्किंग बनवाई गईं हैं। चार पहिया वाहन के लिए 100 रुपए एवं दोपहिया वाहन पार्क करने के लिये 50 रुपए शुल्क रखा गया है। साथ ही कहा कि सभी पार्किंग स्थल पर भी रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय व CCTV कैमरे की पुख्ता व्यवस्था करें। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में पार्किंग व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल 13 पार्किंगों में 7 चार पहिया वाहनों के लिये और 6 पार्किंग दोपहिया वाहनों के लिए रहेंगीं। मोतीझील की ओर और गोल पहाड़िया की तरफ यह पार्किंग बनाई गई हैं।

बांग्लादेश की टीम इस रूट से पहुंचेंगी होटल रेडिसन व स्टेडियम सिविल एयरपोर्ट से डीडी नगर चौराहा, पानी की टंकी तिराहा, यूनीपेंच फैक्ट्री तिराहा, गोला का मंदिर, महाराजा गेट, आकाशवाणी तिराहा, तानसेन तिराहा, होटल सनबीम तिराहा, हेल्थ सेंटर तिराहा होते हुए होटल रेडिसन पहुंचेंगे। जबकि होटल से शंकरपुर स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए होटल रेडिसन से हेल्थ सेंटर तिराहा, तानसेन होटल तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, गोला का मंदिर, सिमको चौराहा, यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, जलालपुर, सागरताल चौराहा, पऊआ वाली माता व मोतीझील होते हुए शंकरपुर स्टेडियम पहुंचेगी।

नए क्रिकेट स्टेडियम मैच की मेजबानी के लिए तैयार।

नए क्रिकेट स्टेडियम मैच की मेजबानी के लिए तैयार।

भारतीय टीम इस रूट से पहुंचेगी होटल और स्टेडियम सिविल एयरपोर्ट से डीडी नगर चौराहा, पानी की टंकी तिराहा, यूनीपेंच फैक्ट्री तिराहा, गोला का मंदिर, महाराजा गेट, सूर्य नमस्कार तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, तानसेन तिराहा, एलआईसी तिराहा, मोती महल गेट, मोती तबेला, नदीगेट होते हुए ताज ऊषा किरण पैलेस पहुंचेगी। यहां से स्टेडियम के लिए नदीगेट, मोती महल गेट, एलआईसी तिराहा, तानसेन होटल तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, गोला का मंदिर, सिमको चौराहा, यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, जलालपुर, सागरताल चौराहा, पऊआ वाली माता व मोतीझील होते हुए शंकरपुर स्टेडियम पहुंचेगी।

2 हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात भारत बांग्लादेश मैच की सुरक्षा को लेकर दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए जा रहे हैं। ग्वालियर में मैच की सुरक्षा के लिए चार एसपी की मांग की गई थी, लेकिन ग्वालियर सहित दो एसपी ही मिले हैं। इसके अलावा 1500 अतिरिक्त जवान बाहर से आएंगे और एक हजार का बल ग्वालियर से लगाया जा रहा है। खिलाड़ियों काे एयरपोर्ट से होटल लाने और होटल पर सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।

इसके साथ ही दोनों टीम को होटल से स्टेडियम तक पहुंचाने वाली टीम में अफसर और जवान अलग से तैनात किए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की गफलत ना हो। स्टेडियम में जहां से खिलाड़ी मैदान में आएंगे और जाएंगे, उस मार्ग पर सुरक्षा के लिए अलग टीम तैनात रहेगी जो मैच शुरू होने से तीन एक घंटे पहले अपनी पोजिशन ले लेगी।

डेढ़ किलोमीटर में तीन बार होगी टिकटों की चेकिंग ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को लेकर ग्वालियर हाई सिक्युरिटी जोन में बदल गया है। ग्वालियर में मैच को लेकर विरोध को देखते हुए इस बार कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। दोनों टीमें दो अक्टूबर की शाम तक ग्वालियर आ जाएंगी और तीन अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक प्रैक्टिस सेशन चलेगा। इस दौरान शंकरपुर स्थित न्यू क्रिकेट स्टेडियम ट्रिपल लेयर सिक्युरिटी में रहेगा।

मैच के दिन सुबह से ही शंकरपुर स्टेडियम जाने वाले रास्ते पर चौकस नजर आएगी। कोई असामाजिक तत्व अंदर प्रवेश न करे, इसके लिए क्रिकेट स्टेडियम से डेढ़ किलोमीटर पहले ही टिकट की जांच की जाएगी। यह पहला चेकिंग पॉइंट होगा। इसके अतिरिक्त स्टेडियम के गेट पर एन्ट्री से पहले कुल तीन बार टिकट चैक किए जाएंगे।

टिकट और बैठक व्यवस्था साउथ पवेलियन लेवल- 1 (सेमी हॉस्पीटेलिटी) ₹5452 साउथ पवेलियन लेवल-4 (रेगुलर) ₹2478 साउथ पवेलियन लेवल-4 (प्रीमियम रो) ₹3098 नॉर्थ पवेलियन लेवल- 1 (सेमी हॉस्पिटलिटी) ₹4708 ईस्ट गैलरी ₹1115 नॉर्थ-ईस्ट गैलरी ₹1549 वेस्ट गैलरी ₹1115, नॉर्थ वेस्ट गैलरी ₹1859 रखी गई है।

ग्वालियर में धरना, प्रदर्शन, रैली पर रोक ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत–बांगलादेश के बीच होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच को ध्यान में रखकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत अहम प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश 7 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने अपने प्रतिवेदन के जरिए जिला दण्डाधिकारी को अवगत कराया गया है कि बांगलादेश में हाल ही में हुईं घटनाओं के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा ग्वालियर में जुलूस, धरना, प्रदर्शन, पुतला दहन किए जा रहे हैं।

साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक सद्भावना को तोड़ने, विभिन्न समुदायों में संघर्ष व वैमनस्यता की स्थिति निर्मित करने वाले आपत्तिजनक संदेश, चित्र, वीडियो व ऑडियो में से इत्यादि का प्रसारण व फारवर्ड कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं सांप्रदायिक वातावरण बनाया जा रहा है। इसलिए लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाना जरूरी है। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अस्त्र व शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध है।

#कच #गभर #क #सथ #शवम #वरण #वशगटन #आज #आएग #बगलदश #दपहर #म #स #बज #भरत #शम #स #बज #तक #करग #परकटस #Gwalior #News
#कच #गभर #क #सथ #शवम #वरण #वशगटन #आज #आएग #बगलदश #दपहर #म #स #बज #भरत #शम #स #बज #तक #करग #परकटस #Gwalior #News

Source link