बाप-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला: बेटा गंभीर जिला अस्पताल में इलाज जारी, रास्ते की बात को लेकर परिवार के लोगों से ही हुआ था विवाद – Neemuch News

बाप-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला:  बेटा गंभीर जिला अस्पताल में इलाज जारी, रास्ते की बात को लेकर परिवार के लोगों से ही हुआ था विवाद – Neemuch News

नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव मोया में बुधवार को खेत पर जाने वाले रास्ते की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर बाप-बेटे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर

.

इस हमले में 20 वर्षीय बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी के वार से गंभीर चोट आई है। ऐसे में पहले दोनों घायलों को मनासा के शासकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेटे को जिला अस्पताल रेफर किया है।

घायल पिता मुकन धनगर ने बताया की खेत पर जाने के रास्ते को लेकर बुधवार दिन में दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रात में आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर 20 वर्षीय बेटे लाला धनगर के सिर पर कुल्हाड़ी जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सिर में करीब 3 वार किए। हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला किया।

घटना की सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल पिता-पुत्र को मनासा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल बेटे को जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

#बपबट #पर #कलहड #स #हमल #बट #गभर #जल #असपतल #म #इलज #जर #रसत #क #बत #क #लकर #परवर #क #लग #स #ह #हआ #थ #ववद #Neemuch #News
#बपबट #पर #कलहड #स #हमल #बट #गभर #जल #असपतल #म #इलज #जर #रसत #क #बत #क #लकर #परवर #क #लग #स #ह #हआ #थ #ववद #Neemuch #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *