सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रायपुरा स्थित प्राचीन पहाड़ वाली सांवल माता के दरबार में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही भक्तों का आना प्रारंभ हो गया है। नवरात्रि के प्रथम दिवस पं. महेश दुबे के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन करते हुए ध्वजा चढ़ाई और जनमान
.
इस मौके पर हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पुरुषोत्तम मीणा ने भी पूजन अर्चन कर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है कि सीहोर मण्डी रोड से मात्र 7 किमी ग्राम रायपुरा स्थित प्राचीन पहाड़ वाली साँवल माता मंदिर जहाँ पर नवरात्रि के इस पावन अवसर पर प्रतिदिन भव्य पूजन अर्चन हो रही है और दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है।
मंदिर के पुजारी माखन सिंह ने बताया कि यह प्राचीन स्थल है। यहां की मान्यता है कि जो भी भक्त सच्ची भावना से माता रानी से गुहार लगाता है। उसकी हर पीढ़ा को माता रानी हर लेती है। कई श्रद्धालु पहाड़ी वाली माता के समक्ष अपने आशियाने की कामना के लिए छोटे-छोटे पत्थर रखकर आते हैं। माता रानी जल्द ही उनकी मनोकामना पूरी करती है।
मान्यता यह भी है कि मंदिर परिसर में दो प्राचीन कुंड है। कुंड से जल लेकर शरीर पर छिड़काव मात्र से कई रोग दूर हो जाते हैं। वहीं नि:सन्तान को संतान की उपलब्धि होती है। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर ग्राम रायपुरा, मुंगावली, मुहाली, सेमला दांगी, डोबरा, नौनीखेड़ी, सेमली, जमोनिया, बड़वेली आदि समीपस्थ ग्रामीणों द्वारा हवन पूजन व भव्य मेले का आयेजन भी किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर अपनी माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और मातारानी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है।
#सवल #मत #क #दरबर #म #उमड #जनसलब #लग #न #नवरतर #क #पहल #दन #पजनअरचन #कय #जनमनस #क #सखसमदध #क #कमन #क #Sehore #News
#सवल #मत #क #दरबर #म #उमड #जनसलब #लग #न #नवरतर #क #पहल #दन #पजनअरचन #कय #जनमनस #क #सखसमदध #क #कमन #क #Sehore #News
Source link