0

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस: पार्टी ने पूछा-संगठन विरोधी गतिविधियों में क्यों हो संलिप्त-जवाब दो;पूर्व मंडल अध्यक्ष मगन सिद्दीकी निष्कासित – Jabalpur News

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर जबलपुर महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने जबलपुर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महानगर अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और भाजपा पार्टी की छवि धूमिल करने

.

समसुल हसन को नोटिस जारी कर तीन दिन में मांगा जवाब।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार समसुल हसन को यह नोटिस विगत कई दिनों से लगातार उनकी विभिन्न प्रकार की संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की शिकायतें मिलने के पश्चात दिया गया है, एवं उन से कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिनों में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, पर जब कोई जवाब नहीं दिया गया तो उन्हे नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा उन सभी नेताओं को चेतावनी भी दी जा रही है जो कि विभिन्न प्रकार से संगठन के समानांतर बिना अनुमति के कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पार्टी के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि अनुशासनहीनता को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने अब पार्टी के विरोध में काम करने वाले नेताओं की लिस्ट महानगर अध्यक्ष से प्रदेश कार्यालय भोपाल भेजने को कहा है।

पूर्व मंडल अध्यक्ष मगन सिद्दीकी को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया।

पूर्व मंडल अध्यक्ष मगन सिद्दीकी को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया।

करीब चार दिन पहले भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी शहीद अब्दुल हमीद मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष मगन सिद्दीकी को संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। 3 अक्टूबर गुरुवार को संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर हटा दिया गया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि किसी भी कीमत में पार्टी के खिलाफ बगावत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, और ऐसे लोगों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है।

#वकफ #बरड #अधयकष #क #करण #बतओ #नटस #परट #न #पछसगठन #वरध #गतवधय #म #कय #ह #सलपतजवब #दपरव #मडल #अधयकष #मगन #सददक #नषकसत #Jabalpur #News
#वकफ #बरड #अधयकष #क #करण #बतओ #नटस #परट #न #पछसगठन #वरध #गतवधय #म #कय #ह #सलपतजवब #दपरव #मडल #अधयकष #मगन #सददक #नषकसत #Jabalpur #News

Source link