ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बांग्लादेश ने स्लो बताया है। शनिवार को फाइनल प्रैक्टिस सेशन के बाद मीडिया से बातचीत में बांग्लादेशी के बैट्समैन तौहीद हृदोय ने कहा, ‘यहां स्पिन अटैक ठीक रहेगा। हम एक कड़ा मुकाबला खेलने और जीतने के
.
टीम इंडिया के कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने पिच को ठीक बताया। उन्होंने कहा, ‘रविवार को होने वाले मैच में लेफ्ट हैंड ओपनर अभिषेक के साथ संजू सेमसंग पारी की शुरुआत करेंगे। टीम इंडिया में दो तेज बॉलर रहेंगे।’ मतलब अर्शदीप सिंह, मयंक यादव बॉलिंग की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। बीच में ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, शिवम दुबे, रियान पराग रहेंगे। ऐसे संकेत भारतीय कप्तान ने दिए हैं।
3 मैच की टी-20 सीरीज में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दूसरी पारी में ड्यू रहेगा फैक्टर, इंडियन कैप्टन ने जताई चिंता मीडिया से बातचीत के दौरान सूर्य कुमार यादव ने बताया कहा, ‘अब मौसम बदल रहा है। ग्वालियर में देखना होगा कि दूसरी पारी में ड्यू कितना असर डालती है। अगर ड्यू फैक्टर होता है तो सेकंड पारी में बैटिंग ज्यादा आसान हो जाएगी।’ जब उनसे पिच के बारे में पूछा गया, तो उनका कहना था, ‘अभी उस पर खेल लें, तभी उसके बारे में सही आकलन किया जा सकता है, लेकिन मुख्य पिच के आसपास प्रैक्टिस पिच पर खेल अच्छा चल रहा है। इससे लग रहा है कि पिच अच्छी खेलेगी। भारत दो फास्ट बॉलर और तीन स्पिनर के साथ खेल सकती है।’
पार्ट टाइम स्पिनर होंगे एक्स फैक्टर भारतीय कप्तान का कहना है कि पार्ट टाइम स्पिनर इस मैच के एक्स फैक्टर हो सकते हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका में पार्ट टाइम स्पिनर के दम पर श्रीलंका को मैच हराया था। आखिरी दो ओवर सूर्य कुमार यादव ने डाले थे। दो विकेट लेकर छह रन नहीं बनाने दिए थे। इसलिए ग्वालियर की पिच पर भी ऐसे बॉलर काम दिखा सकते हैं।
बांग्लादेश को लगा पिच स्लो खेलेगी शनिवार को फाइनल प्रैक्टिस के बाद बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाज तौहीद हृदोय मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि यहां हमने तीन दिन प्रैक्टिस की है। यह समय बहुत होता है पिच को समझने और परखने के लिए।बांग्लादेश की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा गठजोड़ है। हमारी टीम बैलेंस है। हम पहले ही मुकाबले को जीतकर तीन मैच की सीरीज में मजबूती से आगे बढ़ने की सोच लेकर खेलेंगे।
शाकिब की कमी खलेगी तौहीद ने कहा कि शाकिब अल असन हमारे बेहतरीन खिलाड़ी और ऑलराउंडर हैं। उनका इस सीरीज में न होना असर डालेगा। उनकी कमी पूरी टीम को खल रही है, लेकिन युवा खिलाड़ी अपने सीनियर की जगह को फिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जोश में हैं। बांग्लादेश भी स्पिनर पर ही फोकस रखेगी।
#सल #पच #बगलदश #क #मनन #सपन #अटक #ठक #रहग #गवलयर #म #पहल #ट20 #मच #टम #इडय #फसट #सपनर #क #सथ #उतरग #Gwalior #News
#सल #पच #बगलदश #क #मनन #सपन #अटक #ठक #रहग #गवलयर #म #पहल #ट20 #मच #टम #इडय #फसट #सपनर #क #सथ #उतरग #Gwalior #News
Source link