उमरिया जिला मुख्यालय पर युवक कांग्रेस की शनिवार रात मशाल जुलूस यात्रा थी। युवक कांग्रेस ने इसके लिए अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन ने परमिशन नहीं दी। इसके बाद भी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालने की कोशिश की।
.
लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। युवक कांग्रेस की मशाल जुलूस यात्रा जय स्तंभ चौक से गांधी चौक तक होनी थी।
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम शांतिपूर्वक मशाल जुलूस यात्रा निकालने के लिए अनुमति मांगे थी। लेकिन अनुमति नहीं दी गई। हम जुलूस के माध्यम से नारी के सम्मान बेटियों की सुरक्षा को लेकर संदेश देना चाहते थे कि निकम्मी सरकार क्यों बैठी है?
जब बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। हमारे सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
बिना परमिशन के निकाल रहे थे यात्रा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह ने बताया कि मशाल यात्रा की अनुमति नहीं थी। लेकिन यात्रा निकालने की कोशिश की गई है। कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर ही जमानत दे दी गई है।
मशाल बुझाने वाटर कैनन का उपयोग किया
युवक कांग्रेस की मशालों को बुझाने के लिए प्रशासन को वाटर कैनन का उपयोग करना पड़ा। वाटर कैनन से पानी की बौछार से मशालें बुझी।
युवा कांग्रेस ने कहा- हमने मशाल जुलूस यात्रा की अनुमित मांगी थी। लेकिन परमिशन नहीं दी गई।
#यव #कगरस #क #मशल #जलस #बन #अनमत #नकलन #क #कशश #पर #करयकरत #गरफतर #वटर #कनन #न #बझई #मशल #Umaria #News
#यव #कगरस #क #मशल #जलस #बन #अनमत #नकलन #क #कशश #पर #करयकरत #गरफतर #वटर #कनन #न #बझई #मशल #Umaria #News
Source link