T-20 मैच के टिकट ब्लैक करते तीन युवक पकड़ाए: ग्राहक बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम,11 हजार से अधिक कीमत के 8 टिकट बरामद – Gwalior News

T-20 मैच के टिकट ब्लैक करते तीन युवक पकड़ाए:  ग्राहक बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम,11 हजार से अधिक कीमत के 8 टिकट बरामद – Gwalior News

मैच के टिकट ब्लैक करते पकड़े गए तीनों युवक

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रविवार को होने वाले भारत-बांग्लादेश T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते हुए तीन युवकों को पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात पकड़े गए युवकों से 11 हजार रुपए से अधिक कीमत के आठ टिकट बरामद हुए हैं। आरोपी डबल

.

यह है पूरा मामला

शनिवार देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार को कुछ युवकों द्वारा मैच के टिकट ब्लैक करने की सूचना मिली थी। इस पर क्राइम ब्रांच टीम ने रूप सिंह स्टेडियम के आसपास युवकों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। कुछ देर इंतजार के बाद वहां पर एक एक्टिवा गाडी से तीन युवक मैच के टिकट ब्लैक करने पहुंचे। यहां पहले से ही ग्राहक बनकर खड़े क्राइम ब्रांच आरक्षक द्वारा युवकों से टिकट लेते ही टीम ने तीनों युवकों को दबोच लिया।

पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम कृष्णा शर्मा, निवासी कद‌म साहब का बाडा, अमृत दुसेजा, निवासी समाधिया कालोनी, अमन शर्मा, निवासी कमल सिंह का बाग बताया। कृष्णा शर्मा के पास से भारत बांग्लादेश मैच का टिकट और नकद रुपए बरामद हुए। अमृत दुसेजा के पास से दो टिकट और अमन शर्मा के पास से चार टिकट बरामद हुए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 112(2) केस दर्ज किया है।

कानपुर मैच के टिकट भी किए थे ब्लैक

टिकट ब्लैक करने वालों का एक रैकेट दूसरे प्रदेश से आने की भी सूचना है। इस रैकेट ने कानपुर मैच के भी टिकट ब्लैक किए थे। ब्लैक करने वालों की धरपकड़ के लिए एसपी राकेश कुमार सगर ने पुलिस टीम को एक एफआईआर पर 5 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है।

#T20 #मच #क #टकट #बलक #करत #तन #यवक #पकड़ए #गरहक #बनकर #पहच #करइम #बरच #टम11 #हजर #स #अधक #कमत #क #टकट #बरमद #Gwalior #News
#T20 #मच #क #टकट #बलक #करत #तन #यवक #पकड़ए #गरहक #बनकर #पहच #करइम #बरच #टम11 #हजर #स #अधक #कमत #क #टकट #बरमद #Gwalior #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *