इंदौर में इस सीजन पूरा नहीं हुआ बारिश का कोटा: पिछले तीन दिनों से बढ़ रहा दिन का तापमान, अगले दस दिन साफ रहेगा मौसम – Indore News

इंदौर में इस सीजन पूरा नहीं हुआ बारिश का कोटा:  पिछले तीन दिनों से बढ़ रहा दिन का तापमान, अगले दस दिन साफ रहेगा मौसम – Indore News

मौसम विभाग ने आखिरकार शनिवार को इंदौर से मानसून के विदा होने की घोषणा कर दी। आखिरी बार 29 सितम्बर को आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इस तरह इस बार सीजन की बारिश का आंकड़ा 35.5 इंच पर थम गया। जबकि कोटा पूरा करने के लिए ढाई इंच की और जरूरत थी। पिछले तीन

.

रविवार को भी सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप खिली हुई है। अक्टूबर के अगले 10 दिनों में मौसम इसी तरह साफ रहने की संभावना है। दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक रहेगा, जबकि रात के तापमान में गिरावट आएगी। माह के आखरी हफ्ते में ठंड की आमद हो सकती है। पिछले तीन दिनों से दिन का तापमान 32 डिग्री से ज्यादा है। गुरुवार को रात का तापमान 22.6 (+3) डिग्री सेल्सियस था। अब दो दिनों से 21.5 के करीब है।

#इदर #म #इस #सजन #पर #नह #हआ #बरश #क #कट #पछल #तन #दन #स #बढ़ #रह #दन #क #तपमन #अगल #दस #दन #सफ #रहग #मसम #Indore #News
#इदर #म #इस #सजन #पर #नह #हआ #बरश #क #कट #पछल #तन #दन #स #बढ़ #रह #दन #क #तपमन #अगल #दस #दन #सफ #रहग #मसम #Indore #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *