0

कूनो नेशनल पार्ट के तीन गेट खुले: पहले दिन पर्यटकों का वनकर्मियों ने माला पहनाकर किया स्वागत – Sheopur News

Share

कूनो नेशलन पार्क में उमड़ी पर्यटकों की भीड़।

श्योपुर जिले में आज कूनो नेशनल पार्क के तीनों गेटो को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन ही दिन अलग-अलग जगहों से पर्यटक घूमने पहुंचे थे। इस दौरान गेट पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों ने माला पहनाकर पर्यटकों का स्वागत किया।

.

पर्यटकों के लिए खोला गया कूनो नेशनल पार्क का तीन गेट।

1 अक्टूबर को खोला जाना था गेट

दरअसल, बारिश के बाद हर साल 1 अक्टूबर को कूनो नेशनल पार्क के गेटो को पर्यटकों के लिए खोला जाता था। हालां6 कि, इस साल भारी बारिश के चलते नदी-नालों में आए उफान और रास्तों के कट जाने की वजह से देरी हुई। जिससे आज (अक्टूबर) को गेट खोलना पड़ा।

कूनो नेशनल पार्क का गेट खुलने पर लोगों में दिखा उत्साह।

कूनो नेशनल पार्क का गेट खुलने पर लोगों में दिखा उत्साह।

पर्यटकों ने कूनो नेशनल पार्क का उठाया लुत्फ

आज यानी रविवार को कई पर्यटक कूनो के टिकटोली, अहेरा और पीपलबाड़ी गेटों से कूनो में प्रवेश हुए। जिसके बाद कूनो नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस वक्त कूनो के अंदर मौजूद चीते और शावक बाड़ों में बंद हैं। इस वजह से गेट खुलने के बाद भी पर्यटकों को चीतों का दीदार नहीं हो सका है।

हालांकि, पर्यटक तेंदुआ, हिरण सांभर, नील-गाय, बारहसिन्हा, सियार और अन्य वन्य जीवों को देखकर बेहद खुश हुए। लोगों को चीतों का दीदार करने का इंतजार है। कूनो प्रबंधन जल्द ही फैसला लेकर आगामी महीनों में चीतों को खुले जंगल में रिलीज कर सकते हैं।

#कन #नशनल #परट #क #तन #गट #खल #पहल #दन #परयटक #क #वनकरमय #न #मल #पहनकर #कय #सवगत #Sheopur #News
#कन #नशनल #परट #क #तन #गट #खल #पहल #दन #परयटक #क #वनकरमय #न #मल #पहनकर #कय #सवगत #Sheopur #News

Source link