0

विदिशा​​​​​​​ में निकाली 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा: दो किलोमीटर पैदल चले श्रद्धालु, क्षेत्र की सुख शांति की कामना की – Vidisha News

Share

रविवार को शारदीय नवरात्र के चतुर्थ दिवस पर विदिशा के करैया खेड़ा रोड स्थित हनुमान मंदिर से 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई, जो दुर्गानगर स्थित दुर्गा मंदिर तक गई। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और गाजे-बाजे के साथ माता के दरबार की ओर

.

मंदिर पहुंचकर सभी भक्तों ने देवी मां को भक्तिभाव से चुनरी अर्पण की। रास्ते में लोगों ने यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से किया, जिससे माहौल और भी भक्ति-भावनाओं से भरा रहा। सैकड़ों महिला-पुरुष “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए चुनरी लेकर दो किलोमीटर पैदल चले।

श्रद्धालु आस्था से झूमते हुए मंदिर पहुंचे।

आयोजन के प्रमुख राजेश लोधी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें लोगों की खुशहाली की कामना की जाती है।

#वदश #म #नकल #मटर #लब #चनर #यतर #द #कलमटर #पदल #चल #शरदधल #कषतर #क #सख #शत #क #कमन #क #Vidisha #News
#वदश #म #नकल #मटर #लब #चनर #यतर #द #कलमटर #पदल #चल #शरदधल #कषतर #क #सख #शत #क #कमन #क #Vidisha #News

Source link