0

इंदौर में हो रहे मैहर वाली शारदा मां के दर्शन: जयरामपुर कॉलोनी में सजा माता का दरबार, हर दिन अलग शृंगार, गरबा भी आकर्षण का केंद्र – Indore News

Share

जयरामपुर कॉलोनी स्थित श्री बाबल साईं मंदिर में इस बार 31वें वर्ष में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार विश्व प्रसिद्ध मां शारदा माता मंदिर मैहर की प्रतिकृति बनाई गई है, जिसमें हूबहू मंदिर में स्थापित विग्रह माता शारदा भवानी के रूप में

.

सार्वजनिक महोत्सव समिति जयरामपुर कॉलोनी के अध्यक्ष प्रकाश लालवानी,सचिव अनिल आगा ने बताया कि हर दिन मां का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार कर चढ़ने वाली वस्तुओं का ही भोग और पूजन अर्पित किया जा रहा है, जिसकी तैयारी मंदिर परिसर में ही होती है। उल्लेखनीय है कि यहां के नवरात्रि उत्सव की विशेषता यहां स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमाएं होती हैं, जो समिति द्वारा देवी शक्तिपीठ में ही विराजमान विग्रह को बनाया जाता है। पूर्व में यहां पर नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता, उज्जैन में स्थित माता हरसिद्धि, गढ़ कालिका माता और अब मैहर की शारदा भवानी माता की प्रतिकृति बनाई गई है। यहां दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रतिदिन शाम 7 बजे से श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ, हवन, यज्ञ, पूजन, कन्या भोज, आरती, भजन संध्या, माता की चौकी, गरबा रास, भंडारा नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।

#इदर #म #ह #रह #महर #वल #शरद #म #क #दरशन #जयरमपर #कलन #म #सज #मत #क #दरबर #हर #दन #अलग #शगर #गरब #भ #आकरषण #क #कदर #Indore #News
#इदर #म #ह #रह #महर #वल #शरद #म #क #दरशन #जयरमपर #कलन #म #सज #मत #क #दरबर #हर #दन #अलग #शगर #गरब #भ #आकरषण #क #कदर #Indore #News

Source link