बगैर अनुमति शहर में होर्डिंग और फ्लैक्स लगाने पर एक विज्ञापन एजेंसी पर नगर निगम ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस कार्रवाई भी चल रही है। शहर में 100 से अधिक अवैध होर्डिंग लगाए गए थे, जिन्हें हटाकर जब्त कर लिया गया। मुहिम जारी रहेगी।
By Kuldeep Bhawsar
Publish Date: Thu, 03 Oct 2024 07:13:26 PM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Oct 2024 11:27:30 PM (IST)
HighLights
- नगर निगम ने कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया।
- रिवाज बाय रस्मोरिवाज प्रदर्शनी के लिए अवैध होर्डिंग लगे।
- 100 से अधिक स्थानों पर होर्डिंग और फ्लैक्स पाए गए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बगैर अनुमति शहर में जहां-तहां होर्डिंग और फ्लैक्स टांगना विज्ञापन एजेंसी को महंगा पड़ा। नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए एजेंसी पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इसके अलावा पुलिस कार्रवाई भी की जा रही है।
निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि शहर की छबि धूमिल करने वालों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति को बगैर अनुमति शहर में फ्लैक्स और होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं है। चालानी कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि सयाजी होटल में रिवाज बाय रस्मोरिवाज के नाम से होने वाली प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध होर्डिंग और फ्लैक्स लगाए गए थे। इन्हें लगाने के लिए नगर निगम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। यह मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 के नियमों का उलंघन है। इस पर रिवाज बाय रस्मोरिवाज के अधिकृत प्रतिनिधि लव गर्ग और प्लस मार्केटिंग एजेंसी के अभिषेक प्रजापत के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए विजय नगर पुलिस थाने में पत्र लिखा गया है।
100 से ज्यादा स्थान पर लगे थे होर्डिंग-फ्लैक्स
उपायुक्त अग्रवाल ने बताया कि मार्केटिंग एजेंसी ने शहर में 100 से ज्यादा स्थानों पर उक्त होर्डिंग और फ्लैक्स लगा रखे थे। रिमूवल विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन्हें हटाकर जब्त कर लिया है। मार्केटिंग एजेंसी और उक्त प्रदर्शन के आयोजक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
Source link
#बगर #अनमत #शहर #म #टग #फलकस #और #हरडग #हजर #रपय #जरमन #FIR #भ #दरज #करन #क #नरदश
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-indore-news-flakes-and-hoardings-hung-in-the-city-without-permission-fine-of-rs-50-thousand-instructions-to-register-fir-also-8353947