0

शिक्षक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन सिवनी में: सांसद और विधायकों ने सुनीं शिक्षकों की समस्याएं, 17 नवंबर को भोपाल में बड़ा सम्मेलन – Bhopal News

अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर प्रदेश के 2 लाख 87 हजार शिक्षक (नवीन कैडर) चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने परंपरागत रणनीति के तहत जिलों में सम्मेलन कर माहौल तैयार करना शुरू कर दिया है। रविवार को सिवनी में शिक्ष

.

समारोह में अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष कपिल बघेल ने 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों को सौंपा। जिनमें क्रमोन्नति, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति की मांगें प्रमुख हैं। समारोह में वर्तमान शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई। जिले के विभिन्न विकास खंडों से समारोह में पहुंचे हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी-अपनी बात रखी। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सांसद और विधायक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सांसद, विधायक ने शिक्षकों की उचित मांगें जिले के अधिकारी एवं राज्य सरकार की समक्ष रखने और निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया। संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि 17 नवंबर को भोपाल में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कर हम राज्य सरकार के समक्ष भी अपनी बात रखेंगे।

#शकषक #सगषठ #एव #सममन #समरह #क #आयजन #सवन #म #ससद #और #वधयक #न #सन #शकषक #क #समसयए #नवबर #क #भपल #म #बड़ #सममलन #Bhopal #News
#शकषक #सगषठ #एव #सममन #समरह #क #आयजन #सवन #म #ससद #और #वधयक #न #सन #शकषक #क #समसयए #नवबर #क #भपल #म #बड़ #सममलन #Bhopal #News

Source link