0

सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज- रामायण से प्रेरित है फिल्म: एक वचन के लिए लंका जलाने निकले सिंघम, सिंबा-सूर्यवंशी और शक्ति-सत्या करेंगे मदद

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित शेट्‌टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है।

फिल्म में अजय देवगन राम, करीना कपूर सीता, टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण, रणवीर सिंह हनुमान, अक्षय कुमार जटायु और अर्जुन कपूर रावण से प्रेरित किरदारों में नजर आएंगे।

8 बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी।

8 बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी।

पड़ोसी मुल्क में कोवर्ट ऑपरेशन करता है सिंघम कहानी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) से शुरू होती है जिनकी पत्नी अवनी (करीना कपूर) को श्रीलंका का खतरनाक गुंडा डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) उठाकर ले जाता है।

इसके बाद अपनी पत्नी को बचाने निकले सिंघम की मदद शक्ति शेट्‌टी (दीपिका पादुकोण), एसीपी सत्या (टाइगर श्रॉफ), सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) और सिम्बा (रणवीर सिंह) करते हैं। इन सबकी मदद से सिंघम पड़ोसी मुल्क में कोवर्ट ऑपरेशन करता है।

फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं।

फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं।

दीपिका पादुकोण एसपी शक्ति सिंह के रोल में एक्शन करती दिखेंगी।

दीपिका पादुकोण एसपी शक्ति सिंह के रोल में एक्शन करती दिखेंगी।

सिंघम को अपना आदर्श मानने वाले एसीपी सत्या का किरदार टाइगर श्रॉफ ने निभाया है।

सिंघम को अपना आदर्श मानने वाले एसीपी सत्या का किरदार टाइगर श्रॉफ ने निभाया है।

रणवीर सिंह एक बार फिर से एसीपी संग्राम 'सिम्बा' भालेराव के रोल में नजर आएंगे।

रणवीर सिंह एक बार फिर से एसीपी संग्राम ‘सिम्बा’ भालेराव के रोल में नजर आएंगे।

अक्षय कुमार इसमें डीसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल निभाएंगे।

अक्षय कुमार इसमें डीसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल निभाएंगे।

अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन बने हैं। उनका किरदार रावण से प्रेरित है।

अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन बने हैं। उनका किरदार रावण से प्रेरित है।

सभी किरदारों से अच्छे से कनेक्ट करता है ट्रेलर हिंदी सिनेमा के इस सबसे लंबे ट्रेलर में सभी किरदारों को भरपूर स्पेस दी गई है। इसे अच्छी तरह से रामायण से कनेक्ट किया है। सभी किरदार और उनके रामायण से कनेक्शन को भी क्लीयरली समझाया गया है।

फिल्म के 8 लीड किरदारों के अलावा श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्‌टी, रवि किशन और सिद्धार्थ जाधव को भी दिखाया गया है। चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी जारी है पर वो ट्रेलर में कहीं नजर नहीं आए।

फिल्म में कई मजेदार डायलॉग्स हैं। रणवीर और दीपिका इसमें कॉमिक रोल में नजर आएंगे।

फिल्म में कई मजेदार डायलॉग्स हैं। रणवीर और दीपिका इसमें कॉमिक रोल में नजर आएंगे।

दमदार डायलॉग्स से भरपूर है ट्रेलर

  • गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले पता चल जाएगा तेरा बाप चीज क्या है.. – अजय देवगन
  • इतिहास खुद को दोहराने वाला है… एक वचन के लिए वो लंका जलाने वाला है – अजय देवगन
  • तेरे इस दुनिया में आने की वजह एक औरत थी, ज्यादा हीरोगिरी दिखाएगा न तो तेरे इस दुनिया से जाने की वजह भी एक औरत ही हाेगी – दीपिका पादुकोण
  • दया दरवाजा तोड़ – करीना कपूर
  • सच्चाई की जीत युग की मोहताज नहीं होती – करीना कपूर
  • अक्खी पब्लिक को मालूम है कौन कौन आने वाला है.. तेरे को नहीं मालूम – रणवीर सिंह
  • तेरे सामने जो खड़ा है वो महात्मा गांधी का आदर जरूर करता है लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है – अजय देवगन​​​​​​​
  • जभी देखो हैलिकॉप्टर से लटक के आते… मैं बोलता कि टिकट काटो.. आराम से इज्जत से आओ लेकिन नहीं.. – रणवीर सिंह
फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से होगा।

फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से होगा।

‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश होगी फिल्म यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से होगा।

……………………………………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर लॉन्च: अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी सहित कई सितारे पहुंचे, रणवीर सिंह की एंट्री ने लूटी महफिल

रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। आज मुंबई में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया गया। जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह सहित फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थीं। पूरी खबर पढ़ें…

2. ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने पोस्टपोन किया ट्रेलर रिलीज:आखिरी मिनट में किया बदलाव, ‘सिंघम अगेन’ हो सकती है वजह

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला था। सुनने में आया है कि मेकर्स ने इसे आखिरी मिनट में पोस्टपोन कर दिया है। हालांकि, मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल वजह नहीं बताई पर माना जा रहा है कि आखिरी मिनट में ट्रेलर में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिस वजह से देरी हुई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#सघम #अगन #क #टरलर #रलज #रमयण #स #पररत #ह #फलम #एक #वचन #क #लए #लक #जलन #नकल #सघम #सबसरयवश #और #शकतसतय #करग #मदद
2024-10-07 09:34:39
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/singham-again-story-ajay-devgn-ranveer-singh-ram-ravan-hanuman-133765080.html