बरघाट थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चिरचिरा के सचिव सुरेश कुमार को महिला के साथ रेप के आरोप में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सचिव सुरेश का एक हफ्ते पहले पीड़िता के साथ आपत्तिजनक हालत में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। महिला की शिकाय
.
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे सचिव
एक हफ्ते पहले ग्राम पंचायत चिरचिरा कार्यालय के अंदर सचिव एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिए थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव सुरेश कुमार बोपचे ने उसको मनरेगा में मजदूरी दिलाने के एवज में उसके साथ ज्यादती की थी। बोपचे ने ही पंचायत कार्यालय में उसे बुलाया था। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश कुमार बैश ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सचिव के निलंबन के बाद ग्राम पंचायत चिरिचिरा में प्रभारी सचिव हेमलता इनवांती को बनाया गया है।
#महल #क #सथ #रप #क #आरप #सचव #हआ #गरफतर #सईओ #न #आरप #क #कय #नलबत #आरप #क #खलफ #FIR #दरज #Seoni #News
#महल #क #सथ #रप #क #आरप #सचव #हआ #गरफतर #सईओ #न #आरप #क #कय #नलबत #आरप #क #खलफ #FIR #दरज #Seoni #News
Source link