मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमता और योग्यता को समझा है। मैं इसे तब भी समझता था, जब मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था। मेरे लिए आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। इसलिए मैं आपको राष्ट्रदूत कहता हूं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 23 Sep 2024 07:31:41 AM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Sep 2024 02:33:23 PM (IST)
HighLights
- पीएम ने न्यूयॉर्क के नसाउ कॉलेजियम में अनिवासी भारतीयों को किया संबोधित
- कहा- आज का भारत बड़े सपने देखता है और बड़े सपनों का पीछा भी करता है
- तीसरे कार्यकाल में महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करना है, भारत अवसरों का देश
एजेंसी, न्यूयॉर्क (PM Modi US Visit 2024)। क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम बातें कहीं।
पीएम मोदी ने कहा है कि वह भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है। करोड़ों भारतीयों ने अपना जीवन स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया। हम भारत के लिए मर नहीं सके, लेकिन हम देश के लिए जी सकते हैं।
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- पीएम ने कहा, ‘आज का भारत बड़े सपने देखता है और बड़े सपनों का पीछा करता है। मैं अपना जीवन स्वराज के लिए नहीं दे सकता था, लेकिन निर्णय लिया कि मैं अपना जीवन सुराज और समृद्ध भारत के लिए समर्पित करूंगा।’
- ‘नियति मुझे राजनीति में ले आई। मैंने कभी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था। मैंने अपने तीसरे कार्यकाल में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बहुत महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं।’
- भारत में इस साल हुए आम चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस कठिन चुनाव प्रक्रिया, इस लंबी चुनाव प्रणाली से गुजरने के बाद कुछ अभूतपूर्व हुआ। क्या हुआ..अबकी बार मोदी सरकार।
पीएम मोदी ने किया टी20 विश्व कप का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बीते दिनों अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप का जिक्र किया। पीएम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान अमेरिकी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भारत को रविवार को शतरंज में मिली सफलता का भी उल्लेख किया।
Source link
#Modi #Visit #मर #दश #कछ #और #थ #नयत #मझ #रजनत #म #लई #नययरक #म #अनवस #भरतय #स #बल #पएम #मद
https://www.naidunia.com/world-pm-modi-us-visit-2024-my-direction-was-something-else-destiny-brought-me-into-politics-pm-modi-to-nris-in-new-york-8351972