0

Indore: इंदौर में पुलिस ने छिनी मशाल, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी गिरफ्तार


कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद मशाल यात्रा निकाल रहे प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को इंदौर में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वे महिला व बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों के विरोध में कांग्रेस कार्यालय से मशाल यात्रा निकालने का प्रयास कर रहे थे।

Trending Videos

 

पुलिस ने गांधी भवन के सामने बेरिकेड लगा दिए थे। प्रदर्शन करने जितने कार्यकर्ता नहीं थे, उससे ज्यादा पुलिस तैनात हो गई थी। जैसे ही कार्यकर्ता गांधी भवन से एक बड़ी मशाल लेकर नीचे उतरे तो पुलिस जवानों ने मशाल छिनने की कोशिश शुरू कर दी। इस छिनाझपटी में मशाल टूट गई। इसके बाद मितेंद्र के साथ कार्यकर्ता बेरिकेड हटाकर आगे बढ़ने लगे।

इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस जवानों से झूमाझटकी शुरू हो गई और पुलिस ने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन बैठा दिया। प्रदर्शन में अमित पटेल,अभिजीत पांडे,चेतन चौधरी, दौलत पटेल, रमीज खान, रीना बौरासी सहित अन्य नेता मौजूद थे।

 

सरकार क्यों डरती है पुलिस को आगे करती है

गिरफ्तार हुए नेता पुलिस वाहन में बैठकर नारे लगाने लगे। वे कह रहे थे कि मोहन सरकार क्यों डरती है, पुलिस को आगे करती है। इसके बाद नेता व कार्यकर्तागणों को जेल भेज दिया गया।

कांग्रेस की आवाज दबाने की कोशिश

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह बोले कि लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना चलाने वाली सरकार प्रदेश की बच्चियों की रक्षा नहीं कर पा रही है। हम अपराधियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग कर रहे है।

सरकार अपराधों की रोकथाम करने के बजाए कांग्रेस की आवाज दबाने में जुटी है। लगातर दूसरी बार इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।

Source link
#Indore #इदर #म #पलस #न #छन #मशल #यव #कगरस #परदशधयकष #सहत #अनय #पदधकर #गरफतर
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-police-snatched-torch-youth-congress-state-president-and-other-officials-arrested-in-indore-2024-10-05
2024-10-05 02:41:01