0

Flights from Indore Airport: इंदौर एयरपोर्ट से विंटर सीजन में पुणे और जयपुर के लिए शुरू होंगी सीधी उड़ानें

Share

Flights from Indore Airport: इंदौर एयरपोर्ट से विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही दो प्रमुख शहरों पुणे और जयपुर के लिए इंडिगो विमान कंपनी द्वारा सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। दोनों शहरों के लिए नई उड़ान शुरू होने से पहले से संचालित उड़ानों का समय भी बदलेगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 02 Oct 2024 10:05:32 AM (IST)

Updated Date: Wed, 02 Oct 2024 10:10:10 AM (IST)

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इंदौर। फाइल फोटो

HighLights

  1. इंदौर एयरपोर्ट से हर महीने 3 लाख से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं।
  2. पिछले नौ महीने में यात्रियों की संख्या 28 लाख के पार पहुंच चुकी है।
  3. दिसंबर में छुट्टियों के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Flights from Indore Airport)। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विंटर सीजन (शीत ऋतु) में पुणे और जयपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने वाली हैं। जयपुर उड़ान की शुरुआत 27 अक्टूबर से होगी। इसके बाद जयपुर के लिए तीन सीधी उडानें हो जाएंगी। वहीं पुणे उड़ान का संचालन 28 सितंबर से शुरू होगा।

यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। इसके बाद पुणे के लिए इंदौर से दो उड़ानें हो जाएंगी। यह उड़ान इंदौर से दिन में संचालित होने से यात्रियों को पुणे जाने के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा। अभी जो उड़ान संचालित होती है, वह रात्रि में संचालित होती है।

समय में किया गया बदलाव

नई उड़ानों को चलाने के लिए पहले से संचालित उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। पुणे से रात्रि 1.40 बजे उड़ान भरकर रात्रि 2.50 बजे इंदौर पहुंचने वाली उड़ान 27 अक्टूबर से सुबह संचालित होगी। यह उड़ान पुणे से सुबह पांच बजे रवाना होकर 6.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। नवंबर से रनवे का सुधार कार्य रात्रि में किया जाएगा। इसके लिए रात्रि 12 बजे बाद की उड़ानों को री-शेड्यूल किया जा रहा है।

यह रहेगा शेड्यूल

  • इंदौर से पुणे – फ्लाइट 6ई 6192 इंदौर से सुबह 11.55 बजे रवाना होगी और दोपहर एक बजे पुणे पहुंचेगी।
  • पुणे से इंदौर – फ्लाइट 6ई 6191 पुणे से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।

(नोट यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी)

  • इंदौर से जयपुर – फ्लाइट 6ई 7109 इंदौर से शाम 4.10 बजे रवाना होगी और शाम 5.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • जयपुर से इंदौर – फ्लाइट 6ई 7154 जयपुर से सुबह 11.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर एयरपोर्ट से हर महीने तीन लाख से अधिक यात्री भर रहे उड़ान

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस वर्ष प्रत्येक माह तीन लाख से अधिक यात्री सफर कर रहे है। नौ माह में यात्रियों की संख्या 28 लाख के पार पहुंच चुकी है। इसके अनुसार इस साल विगत वर्ष सर्वाधिक यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। सितंबर माह में भी तीन लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर पूरा किया।

इसके लिए 2526 के करीब उड़ाने संचालित हुई। इंदौर से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तीन लाख से अधिक यात्री प्रतिमाह इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे है। 27 अक्टूबर से विंटर शुड्यूल शुरू होने वाला है।

ऐसे में उड़ानों की संख्या में बढोतरी होगी और इसका असर यात्रियों की संख्या पर भी दिखेगा। अक्टूबर-नवंबर में दीपावली का त्योहार और दिसंबर में छुट्टियों के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। इस वजह से इस साल सर्वाधिक यात्रियों की संख्या का विगत वर्ष 35 लाख का रिकार्ड टूट सकता है।

Source link
#Flights #Indore #Airport #इदर #एयरपरट #स #वटर #सजन #म #पण #और #जयपर #क #लए #शर #हग #सध #उडन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-flights-from-indore-airport-direct-flights-to-pune-and-jaipur-will-start-from-indore-airport-in-winter-season-8353738
2024-10-02 04:40:10