0

कारों की रिटेल सेल्स सितंबर में 19% तक गिरी: 7.9 लाख कारें कंपनियों की इंवेंट्री में खड़ी, टू-व्हीलर्स की सेल्स भी 8.51% घटी

Share

नई दिल्ली59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सितंबर में देश में गाड़ियों की रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 9.26% की गिरावट दर्ज हुई है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पिछले महीने करीब 17.23 लाख गाड़ियां बेचीं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में 19 लाख गाड़ियां बिकी थीं।

वहीं, कारों की सेल्स में सालाना आधार पर लगभग 19% की गिरावट आई है। कार मैकर कंपनियों ने सितंबर में 2,75,681 कारें बेची हैं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में 3,39,543 गाड़ियां बिकी थीं।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने आज (7 अक्टूबर) मासिक सेल्स रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्योहार भी कारों की डिमांड बढ़ाने में विफल रहे हैं। अब कपनियों के पास 79,000 करोड़ रुपए की 7.9 लाख कारें डीलरशिप की इंवेंट्री में खड़ी हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कर #क #रटल #सलस #सतबर #म #तक #गर #लख #कर #कपनय #क #इवटर #म #खड #टवहलरस #क #सलस #भ #घट
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/retail-sales-of-cars-fell-by-19-in-september-133767102.html