0

अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024 का चौथा दिन: 5 घंटे से ज्यादा नॉन स्टॉप परफॉर्मेंस; फूड कोर्ट एरिया में भी थिरके पार्टिसिपेंट्स – Bhopal News

Share

भोपाल में दैनिक भास्कर के ‘अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024’ का क्रेज चौथे दिन भी दिखा। भेल दशहरा मैदान में रात 8 बजे से भक्ति के उल्लास का पर्व अभिव्यक्ति गरबा शुरू हुआ। मैदान में मेन सर्कल और जनरल सर्कल तो छोड़िए, मेन गेट और फूड कोर्ट एरिया तक जिसे जहां

.

पंडाल में पार्टिसिपेंट्स धोती-कुर्ता, चनिया-चोली, कांच और कौड़ियों से जड़ी ड्रेसेस में पहुंचे। फूड जोन तक खचाखच भरा था। झूमते – थिरकते हुए लोगों ने डिशेज का भी आनंद उठाया।

मां अम्बे की आराधना के बाद चौथे दिन गरबा शुरू हुआ।

कश्मीरी स्टाइल में पहुंचा ग्रुप कुछ प्रतिभागी कश्मीरी अंदाज में गरबा करते नजर आए। सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई, इसलिए आज हम इस थीम पर तैयार होकर आए हैं। शालिनी अग्रवाल ने बताया कि हर बार उनका ग्रुप अलग नाम के साथ आता है। आज ग्रुप का नाम कलश है, क्योंकि जब हम पूजा करते हैं तो कलश का एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।

25 किलो की ड्रेस पहनकर गरबा कई प्रतिभागियों में एक बड़ी ही खास ड्रेस पहने दिखे हर्ष चौहान, उन्होंने बताया कि ड्रेस को खुद ही डिजाइन किया है। इसका वजन करीब 25 किलो है। संस्कृति श्रीवास्तव सक्सेना ने बताया कि वे यहां पहली बार आईं हैं। वो भी इसलिए कि लोगों में अभिव्यक्ति को लेकर बहुत उत्साह रहता है। संस्कृति सिर पर गणपति जी को सजाकर आई थीं।

तस्वीरों में देखिए गरबा के रंग…

गरबा शुरू होने से पहले पार्टिसिपेंट्स प्रैक्टिस करते नजर आए।

गरबा शुरू होने से पहले पार्टिसिपेंट्स प्रैक्टिस करते नजर आए।

कलश ग्रुप एक जैसे परिधानों में गरबा के लिए पहुंचा।

कलश ग्रुप एक जैसे परिधानों में गरबा के लिए पहुंचा।

मुख्य द्वारा से फूड कोर्ट तक गरबा करते दिखे प्रतिभागी।

मुख्य द्वारा से फूड कोर्ट तक गरबा करते दिखे प्रतिभागी।

डॉक्टर अनुमेहा, सरिता, डॉक्टर माधुरी और डॉक्टर कविता।

डॉक्टर अनुमेहा, सरिता, डॉक्टर माधुरी और डॉक्टर कविता।

सिर पर बड़ा सा नारियल रखकर किया गरबा।

सिर पर बड़ा सा नारियल रखकर किया गरबा।

खास डिजाइन लहंगे में थाली के साथ गरबा किया।

खास डिजाइन लहंगे में थाली के साथ गरबा किया।

ग्रीन कपड़ों में गरबा कर दिया गो ग्रीन का संदेश।

ग्रीन कपड़ों में गरबा कर दिया गो ग्रीन का संदेश।

कई सारे ग्रुप एक जैसी पोशाक में पहुंचे।

कई सारे ग्रुप एक जैसी पोशाक में पहुंचे।

कलरफुल पोशाकों में किया गरबा।

कलरफुल पोशाकों में किया गरबा।

दिया नायक और यश वसंत।

दिया नायक और यश वसंत।

क्रियल, मंगेश, मान और अमन।

क्रियल, मंगेश, मान और अमन।

डॉ. आदित्य श्रीवास्तव, संस्कृति श्रीवास्तव सक्सेना के साथ श्रुति।

डॉ. आदित्य श्रीवास्तव, संस्कृति श्रीवास्तव सक्सेना के साथ श्रुति।

पार्टिसिपेंट ने साड़ी के साथ पर्स कैरी किया।

पार्टिसिपेंट ने साड़ी के साथ पर्स कैरी किया।

सौम्य मिश्रा, अरुणा मिश्रा, स्तुति सिंह, पारुल दीक्षित, शिखा दिवेदी और रोशनी राठी।

सौम्य मिश्रा, अरुणा मिश्रा, स्तुति सिंह, पारुल दीक्षित, शिखा दिवेदी और रोशनी राठी।

प्रतिभागी सोनम ।

प्रतिभागी सोनम ।

अवनी सोनी।

अवनी सोनी।

आयोजन स्थल पर ऐसी है व्यवस्था…

आपके काम की जानकारी…

  • अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में एंट्री सिर्फ इन्विटेशन कार्ड और पास से मिलेगी।
  • दो सर्किल में से पहला सर्किल स्टेज के सामने होगा। यहां वर्कशॉप के प्रतिभागी गरबा खेलेंगे।
  • दूसरा जनरल सर्किल रहेगा। यहां कोई भी सपरिवार गरबा खेल सकता है।
  • हिंदी, गुजराती, पंजाबी के अलावा वायरल और ट्रेंडिंग गानों पर गरबा होगा।
  • सुरक्षा की दृष्टि से अपना आधारकार्ड और पेन कार्ड साथ रखें।
  • प्रतिभागी और दर्शक किसी भी प्रकार का धूम्रपान नहीं कर सकते हैं।
  • जिन प्रतिभागियों ने गरबा की ट्रेनिंग ली है, उन्हें आईडी कार्ड दिया जाएगा।

#अभवयकत #गरब #महतसव2024 #क #चथ #दन #घट #स #जयद #नन #सटप #परफरमस #फड #करट #एरय #म #भ #थरक #परटसपटस #Bhopal #News
#अभवयकत #गरब #महतसव2024 #क #चथ #दन #घट #स #जयद #नन #सटप #परफरमस #फड #करट #एरय #म #भ #थरक #परटसपटस #Bhopal #News

Source link