0

जबलपुर में चलती कार में लगी आग का VIDEO: शास्त्री ब्रिज के पास की घटना, शार्ट-सर्किट के चलते आग लगने की आशंका – Jabalpur News

जबलपुर में एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार में सोमवार रात करीब 10 बजे आग लग गई। गढ़ा की तरफ जा रही कार जैसे ही शास्त्री ब्रिज के पास पहुंची, आग की लपटें उठने लगी। तुरंत उसमें बैठे लोग बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना

.

दो दमकलों ने आग पर पाया काबू

एक्सयूवी गाड़ी (MP20-CE3177) में लगी आग ने कुछ ही देर ने विकराल रूप धारण कर लिया, और धू-धू कर जलने लगी। कार में आग लगते देख गोरखपुर निवासी कार मालिक अशोक सोनी बाहर निकलकर दूर हो गए।

बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट के चलते आग लगी थी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। दमकल कर्मी गणेश सोनी ने बताया कि एक्सयूवी में आग लगी थी, सूचना पर दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल।

घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल।

#जबलपर #म #चलत #कर #म #लग #आग #क #VIDEO #शसतर #बरज #क #पस #क #घटन #शरटसरकट #क #चलत #आग #लगन #क #आशक #Jabalpur #News
#जबलपर #म #चलत #कर #म #लग #आग #क #VIDEO #शसतर #बरज #क #पस #क #घटन #शरटसरकट #क #चलत #आग #लगन #क #आशक #Jabalpur #News

Source link