0

अनियमितता और दुरुपयोग का मामला: बेसमेंट में पार्किंग नहीं, चल रही थी दुकानें, होटल और प्रिंटिंग प्रेस; 25 जगह कार्रवाई – Indore News

Share

प्रशासन और निगम की टीम जितने भी व्यावसायिक भवनों में जा रही है, वहां पार्किंग को लेकर अनियमितता और दुरुपयोग के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को जांच टीम पहुंची तो कहीं दुकानें बनी थीं तो कहीं होटल और प्रिंटिंग प्रेस चलती मिली। कई बड़ी बिल्डिंगों के सा

.

एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि सोमवार को कार्रवाई में पारसमणि टॉवर, कॉम्प्लेक्स सुभाष चौक पानी की टंकी के पास 5 दुकानें सील की गईं। 14, जूनी कसेरा बाखल में उज्जवल प्रकाशन और बत्रा कार्ड्स एंड आर्ट्स को सील किया। सुभाष चौक खजूरी बाजार में आरके नोट बुक, केटी इंटरप्राइजेस और मुकेश पिता जमनालाल जोशी संस्थान को सील किया।

पार्श्वनाथ कॉम्प्लेक्स सुभाष चौक दुर्गा मंदिर के सामने बेसमेंट में 20 दुकानें सील की गईं। गोडाउन कॉम्प्लेक्स 242 तिलक पथ में इंद्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स के सामने राजबाड़ा के बेसमेंट में विपिन मोदी, पारस जैन, विजय सबलानी और शिव विनित रावत के संस्थान को सील किया। बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने बेसमेंट में फर्नीचर, होटल कंचन पैलेस, केशर श्री रेस्त्रां और एआईपी दवाइयां संस्थान को सील किया।

#अनयमतत #और #दरपयग #क #ममल #बसमट #म #परकग #नह #चल #रह #थ #दकन #हटल #और #परटग #परस #जगह #कररवई #Indore #News
#अनयमतत #और #दरपयग #क #ममल #बसमट #म #परकग #नह #चल #रह #थ #दकन #हटल #और #परटग #परस #जगह #कररवई #Indore #News

Source link