0

Indore News: पांच मिनट की ट्रेनिंग बचा सकती है किसी की जान, सीपीआर का महत्व समझें


सीपीआर की ट्रेनिंग देते अधिकारी और डाक्टर।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


हृदय गति रुकने पर पांच मिनट का सीपीआर व्यक्ति की जान बचा सकता है। सीपीआर (CPR or cardiopulmonary resuscitation) की ट्रेनिंग हम सभी को लेना चाहिए। यह कभी भी किसी का जीवन बचा सकती है। यह बातें लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर एवं मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हृदय रोग शिविर में बताई गई। यह शिविर एसटीसी, बीएसएफ के स्टाफ एवं उनके परिवारजनों के लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में करीब 200 लोगों ने अपनी जांच करवाई। शिविर में डॉ. अल्केश जैन के नेतृत्व में प्रोफेशनल्स की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, पल्स, एसपीओ2 और ई.सी.जी. जैसी महत्वपूर्ण जांचें की गईं। जांचों के परिणाम आने के बाद जिन्हें आवश्यकता थी उन्हें दवाइयों आगे की जाने वाली जरूरी जांच एवं सावधानियों के बारे में बताया गया। 

Trending Videos

बीएसएफ आईजी ने सीपीआर ट्रेनिंग लेने की अपील की

सहायक प्रशिक्षण केन्द्र बीएसएफ इंदौर के आईजी अश्विनी कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और सीपीआर की शिक्षा सभी को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस शिविर से सभी को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. अल्केश जैन द्वारा सी.पी.आर. (कार्डियोपल्मोनरी रिसेसिटेशन) का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे लोगों को आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने की तकनीक के बारे में जानकारी मिली। 

सामाजिक संगठन भी इकट्ठे हुए

लायन इंजी. सूरज कुमार जायसवाल, लायन निखिलेश जोशी और लायन परविंदर भाटिया, और उनकी टीम ने लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर की और से समन्वय किया। एसटीसीबीएसएफ के डॉ. ओबैद अहमद रिजवी के नेतृत्व में डॉ आस्था और उनकी टीम ने सहयोग किया। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र बीएसएफ इंदौर के कमांडेंट ट्रेनिंग श्री भालेंदु त्रिवेदी एवं कई वरिष्ठ साथी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Source link
#Indore #News #पच #मनट #क #टरनग #बच #सकत #ह #कस #क #जन #सपआर #क #महतव #समझ
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-news-cpr-cardiopulmonary-resuscitation-training-heart-attack-issue-2024-10-04
2024-10-04 04:41:13