49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ पर बात की है। डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म के बंद होने की खबर सुनकर आलिया टूट गई थीं।
उन्हें यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि अब वो उस किरदार को नहीं निभा पाएंगी जो उन्हें पसंद था। हालांकि इसके बजाय भंसाली ने उन्हें ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ऑफर की थी जो सुपरहिट रही थी।
भंसाली ने 2019 में फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की अनाउंसमेंट की थी जाे क्रिएटिव डिफरेंस के चलते बंद हो गई थी।
आलिया से कहा कि आपके साथ ‘गंगूबाई’ कर रहा हूं हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में भंसाली ने कहा, ‘जब आलिया को बताया कि फिल्म ‘इंशअल्लाह’ बंद हो गई है तो वो टूट गईं। वो रोईं और उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।
इसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया और उन्हें बताया कि मैं उनके साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कर रहा हूं।’
आलिया और सलमान अब तक अपने करियर में साथ काम नहीं किया।
आलिया बोलीं- मैं इस कैरेक्टर को जानती नहीं भंसाली ने बताया कि इसके जवाब में आलिया ने उनसे पूछा- ‘जहां मैं ‘इंशाअल्लाह’ में एक ऐसा किरदार निभा रही थी जो लॉस एंजिल्स में रहता है। वहां से मैं सीधे कमाठीपुरा आ गई हूं। मैं यह कैसे करूंगी? मैं इस कैरेक्टर काे जानती ही नहीं।’
मैंने कहा- यह डायरेक्टर के नाते मेरा काम है भंसाली ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने आलिया से कहा कि वो इस रोल को प्ले करने में उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके अंदर की स्ट्रॉन्ग वुमन को बाहर निकालूंगा। मैं आपकी आंखों में देखता हूं कि आप स्ट्रॉन्ग हो। मैं आपकी पर्सनालिटी समझ गया हूं। एक डायरेक्टर के नाते यह मेरा काम है कि मैं एक्टर से वो निकलवाऊं जो मैंने उसमें देखा है।’
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में आलिया को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड साल 2022 में रिलीज हुई ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कॉमर्शियल और क्रिटिकल सक्सेसफुल थी। फिल्म ने 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग समेत 5 अवॉर्ड अपने नाम किए थे।
सलमान और भंसाली ने ‘खामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘सावंरिया’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
इससे पहले 2019 में भंसाली ने अनाउंस किया था कि वो और सलमान खान 12 साल बाद ‘इंशाअल्लाह’ पर काम करने वाले हैं। फिल्म के लिए आलिया लीड एक्ट्रेस चुनी गई थीं। बाद में क्रिएटिव डिफरेंस के चलते यह बंद हो गई।
Source link
#सलमन #क #सथ #इशअललह #टल #त #टट #गई #थ #आलय #खद #क #कमर #म #बद #कय #फर #भसल #न #उनह #ऑफर #क #गगबई #कठयवड
2024-10-08 07:49:54
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sanjay-leela-bhansali-interview-alia-bhatt-gangubai-kathiawadi-movie-133770516.html