0

कुशवाहा समाज का प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिला: कुशवाहा भवन पर कई वर्षों से किए गए कब्जे के खिलाफ सौंपा ज्ञापन – Bhopal News

प्रांतीय कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल ने कुशवाहा भवन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आवास कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, भगत सिंह कुशवाहा द्व

.

प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक से मिलकर ज्ञापन दिया।

मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने विष्णु दत्त शर्मा को कुशवाहा भवन खाली कराने के संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौंपा, जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

समाज के लोगों ने कुशवाहा भवन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आवास कार्यालय पर मुलाकात की।

समाज के लोगों ने कुशवाहा भवन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आवास कार्यालय पर मुलाकात की।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे:

  • भोपाल जिला अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश कुशवाहा
  • विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट सोनू कुशवाहा
  • महिला जिला अध्यक्ष ओमवती कुशवाहा
  • प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह कुशवाहा
  • युवा प्रदेश महामंत्री सुनील कुशवाहा
  • प्रदेश कार्यालय मंत्री दौलत सिंह कुशवाहा

इस बैठक में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।

#कशवह #समज #क #परतनधमडल #भजप #परदश #अधयकष #स #मल #कशवह #भवन #पर #कई #वरष #स #कए #गए #कबज #क #खलफ #सपजञपन #Bhopal #News
#कशवह #समज #क #परतनधमडल #भजप #परदश #अधयकष #स #मल #कशवह #भवन #पर #कई #वरष #स #कए #गए #कबज #क #खलफ #सपजञपन #Bhopal #News

Source link