0

पॉलिथीन मुक्त बनी शहर की वैदिक विहार कॉलोनी: रहवासियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने का निर्णय लिया; राज्यसभा सांसद-विधायक ने पहल को सराहा – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में पॉलिथीन मुक्त होने वाली वैदिक विहार कॉलोनी शहर की पहली कालोनी होगी। नवरात्र के छठवें दिन मंगलवार रात को देवी पंडाल में कालोनी निवासियों ने स्वेच्छा से सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प लिया। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र या

.

कॉलोनी में रह रहे लोगों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक पौधे लगाएंगे और कालोनी को साफ रखेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कॉलोनीवासियों के इस निर्णय का स्वागत किया। कालोनिवासियों ने अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष, पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे, कालोनाइजर लक्ष्मण सिंह बैस, पार्षद प्रतिनिधि अतुल भंडारी, पंकज पांडे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सराहनीय पहल, नगर बनेगा नंबर वन राज्यसभा सांसद नारोलिया ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। जैसे हम अपने घर आंगन को साफ सुथरा रखते हैं वैसे ही हमें कालोनी को भी रखना है। अगर हम प्रण कर लें तो हमारा शहर भी नंबर 1 बन सकता है। आज जो स्वच्छता की शपथ ली है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इस उपलब्धि पर नपा अध्यक्ष यादव को शुभकामनाएं दी।

पॉलीथिन उपयोग की तो लगेगा जुर्माना वैदिक विहार कॉलोनी के अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने बताया, कार्यक्रम में अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। वैदिक विहार की दीवारों पर भी पॉलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध को लेकर निर्देश लिखे हैं। कॉलोनी के लोगों ने पॉलीथिन, प्लास्टिक उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाने की बात कही है।

#पलथन #मकत #बन #शहर #क #वदक #वहर #कलन #रहवसय #न #सगल #यज #पलसटक #उपयग #न #करन #क #नरणय #लय #रजयसभ #ससदवधयक #न #पहल #क #सरह #narmadapuram #hoshangabad #News
#पलथन #मकत #बन #शहर #क #वदक #वहर #कलन #रहवसय #न #सगल #यज #पलसटक #उपयग #न #करन #क #नरणय #लय #रजयसभ #ससदवधयक #न #पहल #क #सरह #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link