0

एमपी दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने की टीम घोषित: शिवपुरी के ऑलराउंडर क्रिकेटर को मिली जगह, राजस्थान में खेला जाएगा नेशनल टूर्नामेंट – Shivpuri News

Share

राजस्थान में होने वाले नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने 14 क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में शिवपुरी के दिव्यांग ऑलराउंडर क्रिकेटर को जगह दी गई है। स्टेट टीम में चयन होने के बाद अज

.

उदयपुर में होगा देश का नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट, 24 प्रदेश लेंगे हिस्सा

राजस्थान के उदयपुर में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता होने जा रही हैं। यह प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें मध्यप्रदेश सहित 24 प्रदेशों की टीम हिस्सा लेने वाली हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश की टीम के सदस्यों के चयन के लिए भोपाल में 2 अक्टूबर को ट्रायल रखा गया था। इस ट्रायल में शिवपुरी के अजय रघुवंशी सहित प्रदेश के कई जिलों के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

ये हैं एमपी के दिव्यांग क्रिकेटरों के नाम

  • 1. सचिन सिसौदिया (राजगढ़)
  • 2. योगेन्द्र भदौरिया (ग्वालियर)
  • 3. आकाश यादव (छिंदवाड़ा)
  • 4. गोपाल सिंह (रीवा)
  • 5. नितिन बाथम (इन्दौर)
  • 6. विजय यादव (बैतुल)
  • 7. नितिन चतुर्वेदी (सिवनी)
  • 8. राहुल यादव (भिंड)
  • 9. शिवम राठौर (अनुपपुर)
  • 10. विकास पटले (भोपाल)
  • 11. धर्मेन्द्र राजपूत (सीहोर)
  • 12. अजय रघुवंशी (शिवपुरी)
  • 13. चन्दन लोधी (दमोह)
  • 14. आशीष उपाध्याय (रायसेन)

सभी दिव्यांग क्रिकेटरों की घोषणा मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन सचिव संजय सिंह तोमर के द्वारा की गई हैं। बता दें, टीम के हेड कोच संजय पाल, ग्वालियर, पूर्व भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी बनाए गए हैं। वहीं टीम के बोलिंग कोच के रूप में संजीव शर्मा, ग्वालियर, पूर्व भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

नाइट टूर्नामेंट खेल बने खिलाड़ी

21 साल के अजय रघुवंशी शिवपुरी जिले के लुकवासा कस्बे के रहने वाले हैं। अजय अभी कोलारस के कॉलेज से बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र हैं। अजय के पिता चन्द्रभान सिंह रघुवंशी पेशे से किसान हैं। अजय अपने पिता के इकलौते बेटे हैं। अजय के बहन भी हैं। अजय बताते हैं कि वह शुरू से ही क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। लेकिन उनके एक हाथ का पूरा विकास ना होने के चलते उन्हें क्रिकेट खेलने में परेशानी आती थी। बाद में उन्हें पता चला की नेशनल और इंटरनेशल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित होते हैं। इसके बाद वह पढ़ाई के साथ क्रिकेट पर भी ध्यान देने लगे थे।

वह शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले में होने वाली नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने जाने लगे थे। दिव्यांग होने के बावजूद साथी खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग मिलता था। जिससे वह क्रिकेट की बारीकी को सीख सके थे। अजय रघुवंशी ने बताया कि इससे पहले वह दो बार मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए ट्रायल दे चुके थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। लेकिन तीसरी बार उन्हें मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम में जगह मिली हैं।

#एमप #दवयग #करकट #एससएशन #न #क #टम #घषत #शवपर #क #ऑलरउडर #करकटर #क #मल #जगह #रजसथन #म #खल #जएग #नशनल #टरनमट #Shivpuri #News
#एमप #दवयग #करकट #एससएशन #न #क #टम #घषत #शवपर #क #ऑलरउडर #करकटर #क #मल #जगह #रजसथन #म #खल #जएग #नशनल #टरनमट #Shivpuri #News

Source link