0

बुरहानपुर में अचानक बदला मौसम: नेपानगर के ग्राम अंबाड़ा में एक घंटे हुई बारिश; सोयाबीन की फसल को हो सकता है नुकसान – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर जिले में करीब पांच दिन से मौसम साफ हो गया था, लेकिन बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर सवा दो बजे से नेपानगर क्षेत्र के ग्राम अंबाड़ा में तेज बारिश हुई है तो वहीं बुरहानपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई। करीब एक घंटे हुई बारिश से मौसम म

.

वहीं, अंबाड़ा में तेज चमक, गरज के साथ बारिश हुई है, इससे किसान चिंतित हो गए हैं, क्योंकि इन दिनों खेतों में किसान कटाई के काम में जुटे हुए थे। कई जगह खेतों में थ्रेसर मशीनें चल रही थीं। इसी बीच बुधवार दोपहर मौसम ने करवट ली और तेज बारिश होने लगी। दूसरी ओर खेतों की मिट्टी गीली हो जाने से ट्रैक्टर खेतों में फंसने लगे। किसान प्रमोद पाटिल ने इस समय सोयाबीन फसल की कटाई चल रही है। आज हुई बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है।

मुश्किल से मिल रहे कटाई के लिए मजदूर

जिले से काफी बड़े पैमाने पर हर साल पलायन होता है। इस साल भी काफी मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक पलायन कर गए हैं, इसलिए खेतों में सोयाबीन की कटाई के लिए मजदूर बड़ी मुश्किल से मिल पा रहे हैं। इस बीच बारिश होने से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।

#बरहनपर #म #अचनक #बदल #मसम #नपनगर #क #गरम #अबड़ #म #एक #घट #हई #बरश #सयबन #क #फसल #क #ह #सकत #ह #नकसन #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #अचनक #बदल #मसम #नपनगर #क #गरम #अबड़ #म #एक #घट #हई #बरश #सयबन #क #फसल #क #ह #सकत #ह #नकसन #Burhanpur #News

Source link