0

केंद्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस भेजा: हजारों ग्राहकों की शिकायतों के बाद कंपनी से 15 दिन में जवाब मांगा

Share

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकार ने ये एक्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर की गुणवत्ता को लेकर हजारों ग्राहकों की शिकायतों के बाद लिया है और 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार रात एक्सचेंज फाइलिंग में कारण बताओ नोटिस मिलने की पुष्टि की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन को 10,000 से ज्‍यादा शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। नोटिस में दावा किया गया कि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल और उनकी कंपनी ओला ने सर्विस की कमियों, भ्रामक विज्ञापनों, अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कदर #सरकर #न #ओल #इलकटरक #क #करण #बतओ #नटस #भज #हजर #गरहक #क #शकयत #क #बद #कपन #स #दन #म #जवब #मग
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/the-central-government-sent-a-show-cause-notice-to-ola-electric-133776830.html