इंदौर के लसूड़िया थाने में ढाई हजार बच्चियों काे कन्या भोज कराया गया। एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने कन्याओं की पूजा की। इसके बाद सृजन कार्यक्रम के तहत कन्याओं को थाना परिसर दिखाया और पुलिस के कार्यों की जानकारी दी।
.
एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया- कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चियों को पुलिस के साथ जोड़ना है, ताकि वे न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली समझें, बल्कि समाज में पुलिस की भूमिका के प्रति उनके मन में सकारात्मक सोच विकसित हो।
शहर कांग्रेस ने बेटी बचाओ अभियान के तहत उपवास एवं कन्या पूजन किया
इंदौर शहर कांग्रेस का बेटी बचाओ अभियान।
इधर, इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार शाम को गरबा आयोजन के दौरान बेटी बचाओ अभियान के तहत कन्या पूजन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चढ्ढा ने कहा – प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को उजागर करने के लिए कांग्रेस ने बेटी बचाओ अभियान प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में इंदौर में भी कन्या पूजन किया है।
#इदर #पलस #न #कनयओ #क #करय #भज #थन #परसर #दखकर #बतई #पलस #क #करयपरणल #कगरस #न #कय #कनय #पजन #Indore #News
#इदर #पलस #न #कनयओ #क #करय #भज #थन #परसर #दखकर #बतई #पलस #क #करयपरणल #कगरस #न #कय #कनय #पजन #Indore #News
Source link