0

इंदौर के पंचम की फैल रेसकोर्स रोड में नवदुर्गोत्सव: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिग्गज बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और गेंदबाज आवेश खान पहुंचे मां के दरबार में – Indore News

Share

इंदौर में सोनू पालीवाल – नाना टटवाडे मित्र मंडल 12 वर्ष से निरंतर शारदीय नवरात्रि महोत्सव मना रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिग्गज बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर, दिग्गज गेंदबाज आवेश खान एवं महिला बाल विकास अधिकारी व समाजसेवी चंद्रकला भाटी ( राजस्थान

.

मातृ-शक्तियों ने मां जगदम्बा के दिव्य रूपों पर आधारित नृत्य नाटक से दर्शकों का मन मोह लिया। बहुजन समाज श्रमिक क्षेत्र पंचम की फैल रेसकोर्स रोड में जय महाकाल ग्रुप ने शारदीय नवरात्रि महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देवी स्वरूप बालिकाओं ने मां के दिव्य एवं अलौकिक रूप को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गरबा पंडाल में क्षेत्र के लोग जगत जननी मां दुर्गा के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर मां का आशीष प्राप्त करते है ।

वेंकटेश अय्यर और आवेश खान के साथ गरबा कलाकार।

संचालक सोनू पालीवाल ने बताया क्षेत्र में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। आयोजन नाना टटवाडे ( मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा) ने जानकारी दी कि गरबा महोत्सव 9 दिनों तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से शुरू कर दिया जाता है, जिसमें नृत्य, भजन व कविता की प्रस्तुति दी जाती है। संयोजक सुधीर गणवीर ने बताया कि आयोजन का मकसद बहुजन समाज की एकता, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा एवं श्रद्धालु रहवासियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। शुभम यादव व मुकेश लोदवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन फलहारी अल्पहार की सुचारू व्यवस्था रहती है। विक्की लोदवाल, गोलू टटवाडे ने बताया कि महोत्सव के अन्तिम चरण में भंडारे का आयोजन कर मिलन समारोह भी किया जाएगा, जो बहुजन एकता का प्रतीक होता है। कार्यक्रम में विशेष भूमिका रामप्रसाद राजलवाल , गौरव करोसिया, दिशांत पालीवाल,यश लोदवाल,गौरीश पालीवाल, रितिक कुन्हारे, राजवीर पालीवाल,गौरव बरुआ, सन्नी गोठवाल,सोनू जीनवाल आदि युवाओं की सार्थक भूमिका रहती है।

#इदर #क #पचम #क #फल #रसकरस #रड #म #नवदरगतसव #भरतय #करकट #टम #क #खलड #दगगज #बललबज #वकटश #अययर #और #गदबज #आवश #खन #पहच #म #क #दरबर #म #Indore #News
#इदर #क #पचम #क #फल #रसकरस #रड #म #नवदरगतसव #भरतय #करकट #टम #क #खलड #दगगज #बललबज #वकटश #अययर #और #गदबज #आवश #खन #पहच #म #क #दरबर #म #Indore #News

Source link