गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है।
दमोह में ट्रक ड्राइवर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं, पांच लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा बुधवार रात करीब 8:30 बजे बटियागढ़
.
सूचना पर कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी पहुंच गए। दमोह एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
घायलों को दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में घायल बछिया खिरिया गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 9 लोग ऑटो से राय चौराहे पर देवी पंडाल में भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देने जा रहे थे। रास्ते में चैनपुरा के पास दमोह की ओर से जा रहे ट्रक चालक ने ऑटो टक्कर मार दी। हादसे में भजन मंडली में शामिल मालवारी हिनौता निवासी पुष्पेंद्र सिंह, देवकाबाई निवासी बक्सवाहा की मौत हो गई है।
ये लोग हुए घायल
- दिलीप लोधी निवासी मलबारी
- जब्बार खान निवासी बसिया
- अच्छेलाल ठाकुर निवासी शेखपुरा
- अभिषेक पाठक निवासी किसनपुरा
- दुर्गेश, ड्रायवर
- शरीफ खान बटियागढ़
- बीरेंद्र लोधी निवासी मलबारी
बता दें कि पिछले 10 दिन में इस तरह का दूसरा हादसा है। 10 दिन पहले बांदकपुर मार्ग पर ट्रक चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी थी। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।
#टरक #न #ऑट #क #टककर #मर #द #क #मत #लग #घयल #द #जबलपर #रफर #दमह #म #दव #पडल #म #भजन #परसतत #दन #ज #रह #थ #Damoh #News
#टरक #न #ऑट #क #टककर #मर #द #क #मत #लग #घयल #द #जबलपर #रफर #दमह #म #दव #पडल #म #भजन #परसतत #दन #ज #रह #थ #Damoh #News
Source link