0

रीवा में पुलिसकर्मियों पर फोटो जर्नलिस्ट को पीटने का आरोप: देर रात तक धरने पर बैठे पत्रकार; एसपी ने प्रधान आरक्षक को किया लाइन अटैच – Rewa News

रीवा में बुधवार देर रात तक पत्रकार सिविल लाइन थाने के सामने धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी की पत्रकार साथी के साथ मारपीट कर अभद्रता करने वाले थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए। जिसके बाद एसपी ने प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। जबकि थाना प्रभारी क

.

क्या है मामला

शहर के फोटो पत्रकार संदीप जाडिया ने उनके साथ प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी और थाना प्रभारी कमलेश साहू पर उन्हें बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। संदीप ने बताया कि प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी और थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बिना किसी बात कमरे में बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट की है। पीड़ित का आरोप है कि कवरेज के दौरान पुलिस ने उनसे केवल मारपीट और दुर्व्यवहार किया। बल्कि उन्हें एनडीपीएस (मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम) के मामले में फंसाने की धमकी भी दी।

इस घटना के विरोध में रीवा के वरिष्ठ और युवा पत्रकार धरने पर बैठ गए। जहां सभी दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की मांग पर अड़ गए। जो देर रात तक सिविल लाइन थाने के सामने धरने पर बैठे रहे। एसपी विवेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर पत्रकारों से बात की। पत्रकारों ने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की, लेकिन एसपी ने केवल प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच किया। जिससे नाराज होकर पत्रकार बिना संतुष्ट हुए वापस लौट गए।

पत्रकार संगठन ने की कड़ी निंदा

राष्ट्रीय संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ ने पत्रकार संदीप जाडिया के साथ हुई घटना की निंदा की। महासंघ ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो पत्रकार एक बड़े आंदोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर होंगे। रीवा की इस घटना ने पूरे राज्य में पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता और पत्रकार दोनों ही न्याय की मांग कर रहे हैं।

#रव #म #पलसकरमय #पर #फट #जरनलसट #क #पटन #क #आरप #दर #रत #तक #धरन #पर #बठ #पतरकर #एसप #न #परधन #आरकषक #क #कय #लइन #अटच #Rewa #News
#रव #म #पलसकरमय #पर #फट #जरनलसट #क #पटन #क #आरप #दर #रत #तक #धरन #पर #बठ #पतरकर #एसप #न #परधन #आरकषक #क #कय #लइन #अटच #Rewa #News

Source link