0

उज्जैन में चार युवकों ने दोस्त को बेल्ट से पीटा: देवास में दर्शन के दौरान विवाद पर छोड़कर भाग गया था, साथ नहीं दिया इसलिए सबक सिखाया – Ujjain News

उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पंथपिपलई गांव में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में चार लड़के युवक की बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। मारपीट का वीडियो भी आरोपियों ने ही बनाया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया

.

घटना सोमवार की बताई जा रही है। अपने साथ हुई मारपीट के डर से युवक ने एफआइआर दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पंथपिपलई में रहने वाले सरवन मालवीय ने नानाखेड़ा थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई। सरवन ने बताया कि वह वृंदावन ढाबे पर वेटर का काम करता है। 7 अक्टूबर को अपने दोस्त राहुल ठाकुर के साथ चाय पीने रवि की दुकान पर गया था। यहां चाय पीने के दौरान रवि सूर्यवंशी, लोकेश, चेतन सूर्यवंशी और पंकज प्रजापत आपस में गालियां देकर बात कर रहे थे। सरवन को सुनने में बुरी लगी तो उसने उन्हें गालियां देने से मना किया। जिसके बाद रवि सूर्यवंशी ने बेल्ट से और लोकेश, चेतन और पंकज ने उसे लात-घूंसो से पीटा। पिटाई के चलते सरवन के मुंह, पीठ और पैर में चोट आई। इस दौरान सरवन के दोस्त राहुल ने बीच-बचाव किया। आरोपी युवक सरवन को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

विवाद की असल वजह ये

  • सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरवन मालवीय अपने चारों दोस्तों के साथ सोमवार को देवास में माता जी के दर्शन के लिए गया था।
  • इस दौरान चारों युवकों का किसी से विवाद हो गया। विवाद होता देख सरवन सभी को छोड़कर वहां से भाग कर पंथपिपलई अपने गांव पहुंच गया।
  • तभी से रवि सूर्यवंशी, लोकेश उर्फ़ विजय, चेतन सूर्यवंशी और पंकज प्रजापत अपने दोस्त सरवन को सबक सीखना चाहते थे।
  • सोमवार को सभी ने सरवन को बुलाया और एक कमरे में ले जाकर जमकर पीटा।
  • बुधवार को सरवन ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

#उजजन #म #चर #यवक #न #दसत #क #बलट #स #पट #दवस #म #दरशन #क #दरन #ववद #पर #छड़कर #भग #गय #थ #सथ #नह #दय #इसलए #सबक #सखय #Ujjain #News
#उजजन #म #चर #यवक #न #दसत #क #बलट #स #पट #दवस #म #दरशन #क #दरन #ववद #पर #छड़कर #भग #गय #थ #सथ #नह #दय #इसलए #सबक #सखय #Ujjain #News

Source link