शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में ब्लॉक शिक्षा केंद्र के भवन का एक हिस्सा बुधवार की शाम भरभरा कर गिर गया। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ हैं। बता दें पिछले कुछ महीनों में शिक्षा विभाग के स्कूलों के भवन गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिले के क
.
जानकारी के मुताबिक ब्लॉक शिक्षा केंद्र के भवन के दो कमरे बुधवार की शाम ऑफिस बंद होने के बाद गिरे, ऐसे में अगर यह घटना ऑफिस के समय होती तो ऑफिस में मौजूद कर्मचारी चपेट में आकर घायल भी हो सकते थे।
बताया गया है ब्लॉक शिक्षा केंद्र का ऑफिस वर्षों पुराना है जो जर्जर हाल में था। माना जा रहा है कि इस बार हुई बारिश के चलते भवन में नमी बैठ गई थी। इसके चलते भवन का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया।
कोलारस के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राहुल भार्गव का कहना हैं कि भवन वर्षों पुराना था। भवन का एक हॉल और एक कमरा ढह गया हैं, जिसमें रखी सामग्री और दस्तावेज सुरक्षित हैं।
भरभरा कर गिरा ब्लॉक शिक्षा केंद्र का भवन
#बलक #शकष #कदर #क #भवन #क #हसस #भरभर #कर #गर #ऑफस #बद #हन #क #कछ #दर #बद #हआ #हदस #कई #वरष #परन #थ #भवन #Shivpuri #News
#बलक #शकष #कदर #क #भवन #क #हसस #भरभर #कर #गर #ऑफस #बद #हन #क #कछ #दर #बद #हआ #हदस #कई #वरष #परन #थ #भवन #Shivpuri #News
Source link