भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र की सांसद संध्या राय की सासु मां प्रेमलता बाई (उम्र 80) का आज(गुरुवार) निधन हो गया है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए निज निवास शिवपुरी स्थित अंबेडकर कॉलोनी रखा गया। शाम पांच बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। उनके पति और रिटायर
.
सांसद संध्या राय ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। पार्टी के कई पदाधिकारी भिंड जिले से शिवपुरी के लिए रवाना हो गए। बता दें कि सांसद की सासु मां कुछ समय से बीमार चल रही थीं। पिछले दिनों वे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती भी रहीं। प्रेमलता बाई के दो बेटे और दो बेटियां हैं।
#ससद #सधय #रय #क #सस #म #क #नधन #लब #समय #स #बमर #थ #आज #शम #शवपर #म #हग #अतम #ससकर #Bhind #News
#ससद #सधय #रय #क #सस #म #क #नधन #लब #समय #स #बमर #थ #आज #शम #शवपर #म #हग #अतम #ससकर #Bhind #News
Source link