0

मंदसौर में बेटियां सीख रही आत्मरक्षा: शहर के युवा लड़कियों को सीखा रहे तलवार और लाठी चलाना – Mandsaur News

Share

देशभर में होने वाले महिला के प्रति बढ़ रहे अपराधों को लेकर मंदसौर के कुछ साथियों ने मिलकर शक्ति और भक्ति की आराधना के इन नौ दिनों में युवधर्म संस्था के माध्यम से बेटियों को आत्मरक्षा के लिए तलवारबाजी, लाठी चलना इसकी ट्रेनिंग देना शुरू किया।

.

संस्था के हितेश शुक्ला ने बताया कि आज के युग में समाज में बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए एक ही समाधान नजर आया कि उन्हें सेल्फ डिफेंस बनाए। जब बेटियां खुद आत्मरक्षा कर पाएंगी तभी महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में गिरावट आ सकती है। शुरुआत में हमने हमारी बेटियों को ही ट्रेनिंग देने का विचार किया था लेकिन अन्य लोगो ने भी अपनी बेटियों को भेजने की पेशकश की। अब हम यहां 130 बेटियों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र चलाना और बिना हथियार के लड़ना सिखा रहे हैं।

आत्मरक्षा की ट्रेनिंग ले रही श्रेया झा ने बताया कि देशभर में महिला अपराधों की खबरें आती है तो डर लगता है कहीं ऐसा हमारे साथ हुआ तो…इतना सोचकर ही घबरा जाती हूं। इस डर से निपटने के लिए मैंने तलवार और लाठी चलाना सीखा है। इससे आत्मबल भी बढ़ा हैं।

तस्वीरों में देखें कैसे सेल्फ डिफेंस ले रही लड़कियां…

#मदसर #म #बटय #सख #रह #आतमरकष #शहर #क #यव #लड़कय #क #सख #रह #तलवर #और #लठ #चलन #Mandsaur #News
#मदसर #म #बटय #सख #रह #आतमरकष #शहर #क #यव #लड़कय #क #सख #रह #तलवर #और #लठ #चलन #Mandsaur #News

Source link