0

OnePlus 13 की डिस्प्ले में होगी ये अनोखी खूबी, सबसे एडवांस प्रोसेसर के साथ इस महीने देगा दस्तक

Share

OnePlus इस महीने चीनी बाजार में OnePlus 13 को पेश करने वाला है। टिपस्टर ने लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में खुलासा किया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पिछले टीजर की पुष्टि करते हुए इसे 2K रेजॉल्यूशन वाले BOE X2 पैनल से लैस करने का सुझाव दिया है। इस स्क्रीन में सेफ्टी फीचर्स के साथ अतिरिक्त फीचर्स भी मिल सकते हैं। आइए OnePlus 13 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 13 Display

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। OnePlus 13 में 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ BOE X2 ओरिएंटल डिस्प्ले मिलने का सुझाव दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि यह 8T LTPO पैनल है जिसमें सुपर सिरेमिक ग्लास स्ट्रक्चर हो सकता है, जिसका खुलासा इस महीने की शुरुआत में OnePlus चीन के प्रेसिडेंट लुईस ली किया था। टिपस्टर के अनुसार, OnePlus 13 में डिस्प्ले के अंदर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यह सुपर आई प्रोटेक्शन और सॉफ्ट एज फोर-लेवल डेप्थ जैसे फीचर्स का सपोर्ट कर सकता है।

दावा किया गया है कि डिस्प्ले की सर्किटरी को फिर से डिजाइन किया गया है और इसकी ऑप्टिकल कैविटी स्ट्रक्चर को फिर से रिकस्टमाइज किया गया है। इस कदम से स्मार्टफोन की ब्राइटनेस और बैटरी लाइफ पर प्रभाव पड़ सकता है। एक यूजर्स के कमेंट का जवाब देते हुए टिपस्टर ने यह भी सुझाव दिया कि OnePlus 13 पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग के लिए एक नया समाधान लाएगा।

OnePlus 13 Specifications

पिछले लीक इस बात की पुष्टि करते हैं कि OnePlus 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच की 2K 10-बिट LTPO BOE X2 माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे स्नैपड्रैगन 8 एलीट कहा जाता है। इसमें 24GB RAM और 1TB तक इन-बिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#OnePlus #क #डसपल #म #हग #य #अनख #खब #सबस #एडवस #परससर #क #सथ #इस #महन #दग #दसतक
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/oneplus-13-display-to-get-ultrasonic-fingerprint-sensor-launch-in-october-news-6758420