0

शासकीय पीजी कॉलेज की सप्लीमेंट्री ​​​​​​​परीक्षा की टाइम टेबल घोषित: कलेक्टर ने दुर्गा नवमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया – datia News

दतिया के शासकीय पीजी कॉलेज में स्वायत्त प्रणाली के तहत बीए/बीएससी/बीकॉम तृतीय वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है.

.

एग्जाम कंट्रोलर शिव सिंह ने बताया कि तृतीय वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसका समय दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम कॉलेज की वेबसाइट WWW.Govtpgcdatia.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

दुर्गा नवमी पर स्थानीय अवकाश

इधर दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने 11 अक्टूबर (शुक्रवार) के दिन दुर्गा नवमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

#शसकय #पज #कलज #क #सपलमटर #परकष #क #टइम #टबल #घषत #कलकटर #न #दरग #नवम #क #सथनय #अवकश #घषत #कय #datia #News
#शसकय #पज #कलज #क #सपलमटर #परकष #क #टइम #टबल #घषत #कलकटर #न #दरग #नवम #क #सथनय #अवकश #घषत #कय #datia #News

Source link