0

लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल: इसमें 6.78” FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 5,000 mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹18,000

Share

मुंबई7 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मोबाइल मेकर लावा अग्नी सीरीज का नया स्मार्टफोन ‘लावा अग्नी 3’ कल (4 अक्टूबर) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर जारी कर लॉन्च की जानकारी दी है।

टीजर में दिख रहे स्मार्टफोन के बैक में कैमरा पैनल पर भी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें म्यूजिक प्ले और कॉलिंग की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिल सकता है।

पावर बैकअप के लिए 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी इस स्मार्टफोन में मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18000 रुपए हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम लावा अग्नी 3 के सभी एक्सपेक्टेड सपेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं।

टीजर के मुताबिक, लावा अग्नी 3 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ऑरेंज और ब्लू में लॉन्च होगा।

टीजर के मुताबिक, लावा अग्नी 3 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ऑरेंज और ब्लू में लॉन्च होगा।

लावा अग्नि 2: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: लावा अग्नि 3 में 120 Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स और रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल हो सकती है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लावा अग्नी 3 के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का डेफ्त सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP कैमरा मिल सकता है।
  • प्रोसेसर और OS : रिपोर्ट्स के मुताबिक लावा अग्नी 3 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलेगा। इसे रन करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की बैटरी 16 मिनट से भी कम टाइम में 50% चार्ज हो जाएगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, साइड फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए USB टाइप C दिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#लव #अगन #समरटफन #क #लनचग #कल #इसम #FHD #करवड #डसपल #64MP #कमर #और #mAh #बटर #एकसपकटड #परइस
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/lava-agni-3-smartphone-launching-tomorrow-133742219.html