0

दिवाली किस दिन मनाएं?: मप्र में दिवाली की छुट्‌टी और त्योहार 31 को; सिर्फ 4 जिलों की राय जुदा – Bhopal News

दिवाली किस दिन मनाएं? इस पर देश में असमंजस है। कुछ विद्वान-ज्योतिष 31 अक्टूबर को तो कुछ एक नवंबर को दिवाली मनाने के पक्ष में हैं। हालांकि, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत ज्यादातर राज्यों में दीपावली का सरकारी अवकाश 31 अक्टूबर को ही है। बैंकों में भ

.

  • 31 काे दोपहर 3:55 से 1 नवंबर को शाम 6:15 तक अमावस्या तिथि रहेगी

ज्योतिषियों का तर्क

31 अक्टूबर ही क्यों मनाएं ?

31 अक्टूबर को दोपहर 3:55 बजे से अमावस्या लग रही है। यह तिथि एक नवंबर को शाम 6:15 बजे तक रहेगी। अमावस्या पर रात में लक्ष्मी पूजन का विधान माना गया है। ऐसे में 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाना श्रेष्ठ है।-पं. आनंदशंकर व्यास, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन

  • ये 1 नवंबर के पक्ष में: इंदौर, श्योपुर, भिंड, धार।
  • यहां तय नहीं: ग्वालियर, गुना, विदिशा, झाबुआ, आलीराजपुर, महू।

पिछले साल भी थी ऐसी स्थिति, जिस दिन रात को अमावस्या, उसी दिन पर्व

भोपाल के धर्माचार्य पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि 2023 में 12 नवंबर को चतुर्दशी दोपहर 2:45 बजे तक थी। इसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो गई थी। तब भी 12 नवंबर की रात अमावस्या होने पर ही दिवाली मनाई गई। इस बार 31 अक्टूबर की पूरी रात अमावस्या रहेगी।

देश में दिवाली

देश की बात करें तो बड़े धार्मिक स्थल काशी, मथुरा, पुणे, अहमदाबाद, द्वारका, तिरुमाला तिरुपति के विद्वान भी 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाने की बात कह चुके हैं। हालांकि अयोध्या, वृंदावन, रामेश्वरम में एक नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है।

#दवल #कस #दन #मनए #मपर #म #दवल #क #छटट #और #तयहर #क #सरफ #जल #क #रय #जद #Bhopal #News
#दवल #कस #दन #मनए #मपर #म #दवल #क #छटट #और #तयहर #क #सरफ #जल #क #रय #जद #Bhopal #News

Source link