0

मंडला जिले में प्रस्तावित परमाणु परियोजना: विस्थापितों के लिए निर्मित कॉलोनी का सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया निरीक्षण – Mandla News

Share

ग्राम गोंझी में निर्मित कॉलोनी का निरीक्षण

मंडला जिले में प्रस्तावित परमाणु परियोजना के विस्थापितों के लिए ग्राम गोंझी में निर्मित कॉलोनी में गुरुवार शाम स्थानीय सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते पहुंचे। उन्होंने एनपीसीआईएल के अधिकारियों के साथ कॉलोनी का निरीक्षण किया और विस्थापित लोगों को मूलभूत सुविध

.

सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि मंडला जिले के ग्राम चुटका में प्रस्तावित परमाणु परियोजना के प्रभावितों के लिए बनाई गई कॉलोनी में स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, पुलिस चौकी, पशु चिकित्सालय आदि व्यवस्थाएं हैं। यहां 1800 वर्ग फीट क्षेत्र में विस्थापितों के लिए घर बनाए गए हैं। यह कॉलोनी हाईवे और जिला मुख्यालय के नजदीक है और आने वाले समय में नगर पालिका में शामिल हो जाएगी।

सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने की कॉलोनी का निरीक्षण

सांसद कुलस्ते ने कहा कि निर्मित घरों के तीन ओर जमीन खाली है, जहां कमरे या हॉल बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। हमारी सोच है कि यहां की सुविधाओं में और क्या अच्छा किया जा सकता है। साथ ही, कंपनी से प्रभावितों को पहली प्राथमिकता पर रोजगार देने के लिए भी कहा गया है। इस दौरान रतन सिंह ठाकुर, जयदत्त झा, एनपीसीआईएल के अधिकारी उपस्थित रहे।

#मडल #जल #म #परसतवत #परमण #परयजन #वसथपत #क #लए #नरमत #कलन #क #ससद #फगगन #सह #कलसत #न #कय #नरकषण #Mandla #News
#मडल #जल #म #परसतवत #परमण #परयजन #वसथपत #क #लए #नरमत #कलन #क #ससद #फगगन #सह #कलसत #न #कय #नरकषण #Mandla #News

Source link