0

इंदौर के श्री आरके डागा माहेश्वरी एकेडमी में आयोजन: असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा उत्सव मनाया, गरबा प्रतियोगिता भी हुई – Indore News

Share

श्री आर. के. डागा माहेश्वरी एकेडमी में गुरुवार को नवरात्रि और दशहरा के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस वर्ष की मुख्य विशेषताएं थी इंटर हाउस गरबा प्रतियोगिता एवं रावण दहन। इस आयोजन ने पू

.

गरबा प्रतियोगिता में सभी चार हाउस ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और उन्हें विजेता घोषित किया गया । उनकी लब्बद्ध नृत्य और ऊर्जा से भरी हुई प्रस्तुति निर्णय को विद्यार्थियों एवं समस्त उपस्थित जनों द्वारा सराही गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रावण दहन था, जिसमें विशाल रावण के पुतले का दहन किया गया। जिसे देखकर सभी छात्रों में जोश उमंग भर गया ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ विद्यार्थियों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। रावण दहन ने सत्य की असत्य पर विजय का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन मां दुर्गा की आरती, प्रसाद वितरण और प्राचार्या के प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ समापन हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने विजेता हाउस को बधाई दी और छात्रों को दशहरे के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस आयोजन ने सभी छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हुए उन्हें अनुशासन सहयोग और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का महत्व सिखाया।

इस अवसर पर प्राचार्या रश्मि उपाध्याय के साथ विद्यालय प्रबंधन से अध्यक्ष पंकज सोनी और पूर्व अध्यक्ष घनश्याम झंवर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक पांचाल के साथ विद्यार्थियों लावण्या दुबे और जाह्नवी दुबे ने किया। कोषाध्यक्ष प्रह्लाददास मोदानी ने आभार माना।

#इदर #क #शर #आरक #डग #महशवर #एकडम #म #आयजन #असतय #पर #सतय #क #वजय #क #परव #दशहर #उतसव #मनय #गरब #परतयगत #भ #हई #Indore #News
#इदर #क #शर #आरक #डग #महशवर #एकडम #म #आयजन #असतय #पर #सतय #क #वजय #क #परव #दशहर #उतसव #मनय #गरब #परतयगत #भ #हई #Indore #News

Source link